Kumkum Bhagya को 3 साल बाद अब इस हसीना ने कह दिया अलविदा, कहा 'यहां करने को ज्यादा कुछ नहीं'...

Reyhna Pandit quit Kumkum Bhagya: मुग्धा छापेकर और कृष्णा कॉल के फेमस टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है की सीरियल में विलेन आलिया का किरदार निभा रही रेहाना पंडित ने सीरियल को अलविदा कह दिया है, जो दर्शकों के लिए काफी चौंका देने वाली खबर है।

Kumkum Bhagya को 3 साल बाद अब इस हसीना ने कह दिया अलविदा, कहा 'यहां करने को ज्यादा कुछ नहीं'...

Reyhna Pandit quit Kumkum Bhagya: मुग्धा छापेकर और कृष्णा कॉल के फेमस टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है की सीरियल में विलेन आलिया का किरदार निभा रही रेहाना पंडित ने सीरियल को अलविदा कह दिया है, जो दर्शकों के लिए काफी चौंका देने वाली खबर है।

Reyhna Pandit quit Kumkum Bhagya: जी टीवी के सीरियल कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) की कहानी में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। इसी के साथ सीरियल के कलाकारों की जबरदस्त एक्टिंग ने सभी को बांधे हुआ है। अभी हाल ही में सीरियल को लेकर खबर आ रही है की एक कलाकार ने शो को छोड़ दिया है। ये हसीना और कोई नहीं सीरियल की विलेन रेहाना पंडित हैं। सीरियल में वो प्राची की बुआ का किरदार निभा रही थीं। ऐसे में एक्ट्रेस ने सीरियल की क्यों छोड़ा जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

एक इंटरव्यू के दौरान रेहाना पंडित (Reyhna Pandit) ने शो छोड़ने की खबर को सच बताते हुए कहा कि मेरे को आलिया का किरदार करते हुए इस सीरियल में 3 साल हो गए थे। इसी के साथ मैं 2 से 3 महीने तक ब्रेक पर भी रही, कुछ समय बाद सीरियल के डायरेक्टर का फोन आया की मुझे वापिस आना है। लेकिन कुछ ही दिनों बाद मुझे एहसास हुआ की यहां करने को अब कुछ ज्यादा नहीं रहा। ऐसे में मैंने शो छोड़ने का फैसला लिया। मुझे खुशी है की मेकर्स ने मुझे आलिया का किरदार ऑफर किया लेकिन अब इस किरदार में कुछ भी नहीं रहा।

इसी के साथ सीरियल में इन दिनों मुग्धा छापेकर और कृष्णा कॉल साथ में नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं, ऐसे में सीरियल की टीआरपी भी काफी अच्छी चल रही है। कहानी की बात करें सीरियल में प्राची रणवीर की दूसरी शादी करा रही है, लेकिन रणवीर प्राची को अपनी तरफ लाने में लगा हुआ है। फैंस और दर्शक ये चाहतें है की जल्द ही प्राची और रणवीर एक और रिया के षड्यंत्र को बंद कर दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited