होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Kumkum Bhagya: सिमरन बुधरूप का पत्ता काट खुशी बनकर कदम रखेगी ये हसीना, पूर्वी की जिंदगी में लाएगी नया तूफान

Kumkum Bhagya Jyotsna Chandola To Enter As Khushi: टीवी के धमाकेदार शो 'कुमकुम भाग्य' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। जल्द ही शो में खुशी की वापसी होने वाली है। लेकिन इस बार सिमरन बुधरूप नहीं बल्कि एक्ट्रेस ज्योत्सना चंदोला खुशी बनकर शो में कदम रखेंगी और पूर्वी की जिंदगी में तूफान मचाएंगी।

'कुमकुम भाग्य' में होगी नई एंट्री'कुमकुम भाग्य' में होगी नई एंट्री'कुमकुम भाग्य' में होगी नई एंट्री
'कुमकुम भाग्य' में होगी नई एंट्री

Kumkum Bhagya Jyotsna Chandola To Enter As Khushi: टीवी के धमाकेदार शो 'कुमकुम भाग्य' ने छोटे पर्दे पर राज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'कुमकुम भाग्य' बीते कई सालों से दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है। पहले प्रज्ञा और अभि, फिर प्राची और रणबीर और अब पूर्वी और आरवी की प्रेम कहानी खूब सुर्खियां बटोर रही है। लेकिन पिछली दोनों लव स्टोरी की तरह पूर्वी और आरवी की प्रेम कहानी में भी लगातार परेशानियां आ रही हैं। वहीं अब जल्द ही 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) में पूर्वी और राजवंश की जिंदगी में खुशी की वापसी होने वाली है, जो उनकी जिंदगी को फिर से हिलाकर रख देगी।

यह भी पढ़ें: 'पंड्या स्टोर' एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप के साथ लालबागचा राजा में हुआ दुर्व्यवहार, बाउंसर ने की धक्कामुक्की

'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) में खुशी का किरदार अदा करके सिमरन बुधरूप ने दो महीने में ही शो छोड़ दिया था। लेकिन अब मेकर्स ज्योत्सना चंदोला को बतौर खुशी लेकर आने वाले हैं। इस बारे में शो से जुड़े सूत्रों का कहना है, "ज्योत्सना का किरदार पास्ट से जुड़ा होगा। वो अबरार काजी की एक्स का रोल निभाएंगी और उनकी एंट्री लीड कपल के बीच नया तूफान लेकर आ सकती है।" मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ज्योत्सना चंदोला ने 'कुमकुम भाग्य' की शूटिंग भी शुरू कर दी है। बता दें कि ज्योत्सना चंदोला ने 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं' से लेकर 'ससुराल सिमर का' में भी काम किया है।

End Of Feed