Mugdha Chaphekar और Ravish Desai ने की तलाक की घोषणा, शादी के 9 साल बाद जुदा किए एक-दूजे से रास्ते
Mugdha Chaphekar-Ravish Desai Divorce: कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर और पति रविश देसाई ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की है। रविश देसाई ने पोस्ट शेयर कर बताया की वो और मुग्धा चाफेकर तलाक लेने जा रहे हैं। शादी के 9 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग-अलग करने का फैसला किया। न

Mugdha Chaphekar-Ravish Desai Divorce
Mugdha Chaphekar-Ravish Desai Divorce: टीवी दुनिया के फेवरेट कपल में से एक मुग्धा चाफेकर और रविश देसाई अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते थे। काफी समय से दोनों सोशल मीडिया की दुनिया से गायब चल रहे थे। फैंस ने कई बार अंदाजा भी लगाया क्या पति-पत्नी के बीच सब ठीक है या नहीं। इस बीच जो खबर सामने आई उससे फैंस को काफी बड़ा झटका लगने वाला है। मुग्धा चाफेकर और रविश देसाई ने अपने तलाक की घोषणा कर दी है। जी हाँ, रविश देसाई ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ये बुरी खबर लोगों को दी।
कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) फेम मुग्धा चाफेकर (Mugdha Chaphekar) और रविश देसाई (Ravish Desai Divorce) अपनी 9 साल की शादी को विराम देने का फैसला किया है। रविश अपने पोस्ट में लिखते हैं 'बहुत सोच-विचार के बाद मुग्धा और मैंने पति-पत्नी के तौर पर अलग होने का और अपने-अपने रास्ते पर चलने का फैसला किया। अब एक साल से ज्यादा हो गया है। हमने प्यार, दोस्ती और सम्मान के साथ एक खूबसूरत सफ़र तय किया है और ये ज़िंदगी भर जारी रहेगा। हम अपने प्यारे फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वो हमें प्राइवीसी दें जिसकी जरूरत है। कृपया किसी भी झूठी कहानी और बयान पर विश्वास न करें।'
मुग्धा और रविश के इस फैसले को जानकर फैंस काफी शॉक में हैं। बता दें साल 2016 में दोनों ने मराठी रीति रिवाजों से शादी की थी। मुग्धा और रविश की पहली बार मुलाकात सीरियल 'सतरंगी ससुराल' के सेट पर हुई थी। पहली ही नजर में दोनों एक-दूजे को दिल दे बैठे थे। प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो मुग्धा आखरी बार सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में नजर आई थीं। वही रविश देसाई को 'मेड इन हेवेन' में दिखा गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

Ramayana: दीपिका चिखलिया को रणबीर की फिल्म में ऑफर हुआ था रोल? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

अंशुला कपूर खुद को मानती थी पापा-मम्मी के अलग होने की वजह, कहा- 'शायद मैं अच्छी बेटी...'

सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के एक साल बाद खोले प्रेग्नेंसी के राज, पति जहीर इकबाल के साथ चैट कर दी लीक

The Traitors Winner: करण जौहर के शो में हुई इनोसेन्ट की जीत, पूर्व झा को हराकर ट्रॉफी ले गई ये हसीनाएं

Metro In Dino Review: सच्चा और सही इश्क नहीं, बस... इश्क करना सिखाती है अनुराग बसु की फिल्म
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited