Kumkum Bhagya: Mugdha Chaphekar और Krishna Kaul ने शो छोड़ने का लिया फैसला !! आएगा 20 का जनरेशन लीप

Mugdha Chaphekar-Krishna Kaul Will Quit Kumkum Bhagya: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक टीवी इंडस्ट्री के पसंदीदा सीरियल 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) की कहानी को मेकर्स ने अब 20 साल आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है। आने वाले दिनों में शो से कृष्णा कौल और मुग्धा चापेकर बाहर हो जाएंगे।

Mugdha Chaphekar and Krishna Kaul

Mugdha Chaphekar-Krishna Kaul Will Quit Kumkum Bhagya: टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) की शुरुआत साल 2014 में हुई थी। शुरुआत से ही यह सीरियल दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। बीते कुछ हफ्तों में यह शो अच्छी टीआरपी हासिल करने में भी कामयाब रहा है। कहानी की शुरुआत अभि और प्रज्ञा के प्यार से हुई। शो में शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। अभि और प्रज्ञा की केमिस्ट्री को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था। शो में जनरेशन लीप आने के बाद शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा ने शो छोड़ दिया था। दर्शकों के लिए उनका शो छोड़ना दिल टूटने जैसा था। इसके बाद शो में अभी और प्रज्ञा की बेटी प्राची के किरदार में मुग्धा चापेकर की एंट्री हुई।

संबंधित खबरें

इस शो में मुग्धा चापेकर के अपोजिट कृष्णा कौल के कास्ट किया गया, जिन्होंने 'कुमकुम भाग्य' में रणबीर कोहली का किरदार निभाया। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक मेकर्स शो में एक और बड़ा जनरेशन लीप लाने की तैयारी कर रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि मुग्धा चापेकर और कृष्णा कौल भी शो से बाहर हो सकते हैं।

संबंधित खबरें

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मुग्धा चाफेकर और कृष्णा कौल अब शो का हिस्सा नहीं रहेंगे। 'कुमकुम भाग्य' में 20 साल का लीप आने वाले है। इस लीप को मेकर्स नवंबर में लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस खबर के वायरल होने के बाद 'कुमकुम भाग्य' के फैन्स का दिल टूट गया है। शो में उन्हें प्राची और रणबीर की जोड़ी काफी पसंद आ रही थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed