होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Kumkum Bhagya: चौथी पीढ़ी में एक होगी प्रार्थना और रौनक की दो अलग-अलग दुनिया, दोस्ती से शुरू होगा प्यार का सफर

Pranali Rathod And Akshay Bindra Starrer Kumkum Bhagya 4th Generation Promo Video: टीवी के चर्चित सीरियल 'कुमकुम भाग्य' की चौथी पीढ़ी से जुड़ा प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें प्रणाली राठौड़ और अक्षय बिंद्रा बतौर प्रार्थना और रौनक नजर आए। वीडियो देख कहा जा सकता है कि प्रेम कहानी की शुरुआत दोस्ती से होने वाली है।

'कुमकुम भाग्य' का नया प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज'कुमकुम भाग्य' का नया प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज'कुमकुम भाग्य' का नया प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज
'कुमकुम भाग्य' का नया प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज

Pranali Rathod And Akshay Bindra Starrer Kumkum Bhagya 4th Generation Promo Video: टीवी के चर्चित सीरियल 'कुमकुम भाग्य' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'कुमकुम भाग्य' की टीआरपी को दुरुस्त करने के लिए एकता कपूर ने फिर से दांव खेला है। एकता कपूर 'कुमकुम भाग्य' में चौथी पीढ़ी लेकर आ गई हैं, जिसमें नई कास्ट के साथ नई कहानी की शुरुआत होगी। 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) की चौथी पीढ़ी में एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ और एक्टर अक्षय बिंद्रा मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। खास बात तो यह है कि शो से जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसे देख कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Kumkum Bhagya: प्रार्थना मल्होत्रा बन TRP में तूफान मचाएंगी प्रणाली राठौड़, लुक देख फैंस ले रहे हैं बलाएं

'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) के नए प्रोमो वीडियो में प्रणाली राठौड़ प्रार्थना और अक्षय बिंद्रा रौनक के किरदार में दिखाई दिये। वीडियो देख कहा जा सकता है कि दोनों अलग-अलग दुनिया से नाता रखते हैं। जहां अक्षय बिंद्रा एक अमीर परिवार का लड़का है तो वहीं प्रणाली राठौड़ मिडल क्लास फैमिली से नाता रखती हैं। दोनों एक-दूजे से काफी ज्यादा अलग हैं, लेकिन दोनों ही एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं। 'कुमकुम भाग्य' के प्रोमो वीडियो में रौनक अपनी बेस्ट फ्रेंड प्रार्थना की हर छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखता दिखाई दिया।

End Of Feed