Kumkum Bhagya: लीप के बावजूद बैठा एकता कपूर के शो का भट्टा, गिरती TRP देख चैनल 11 साल बाद चलाएगा कैंची
Kumkum Bhagya To Off Air Soon Due To Low TRP: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'कुमकुम भाग्य' की टीआरपी लीप के बाद भी उठने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में अब चैनल जल्द ही इसपर ताला लगा सकता है, क्योंकि गिरती टीआरपी देख चैनल ने प्रणाली राठौड़ और अक्षय बिंद्रा के शो को नोटिस भेज दिया है।

'कुमकुम भाग्य' पर जल्द लगेगा ताला
Kumkum Bhagya To Off Air Soon Due To Low TRP: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'कुमकुम भाग्य' ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। साल 2014 में शुरू हुआ एकता कपूर का 'कुमकुम भाग्य' अपनी दिलचस्प कहानी से लोगों का खूब दिल जीत रहा था। लेकिन अब शो की टीआरपी लगातार गिरती ही जा रही है। यहां तक कि लीप के बाद शो में प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और अक्षय बिंद्रा की एंट्री हुई, लेकिन 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। यहां तक कि शो की टीआरपी बीते 11 सालों में और भी ज्यादा खराब हो गई। ऐसे में अब इसपर चैनल की कभी भी गाज गिर सकती है। हैरत की बात तो यह है कि चैनल ने 'कुमकुम भाग्य' को लेकर मेकर्स को नोटिस तक भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: Kumkum Bhagya: चौथी पीढ़ी में एक होगी प्रार्थना और रौनक की दो अलग-अलग दुनिया, दोस्ती से शुरू होगा प्यार का सफर
गॉसिप टीवी के मुताबिक, प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और अक्षय बिंद्रा स्टारर 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) लगातार गिर रही टीआरपी के कारण चैनल के निशाने पर आ गया है। चैनल ने मेकर्स को 'कुमकुम भाग्य' के सिलसिले में नोटिस भी भेज दिया है जिसमें उनसे टीआरपी रेटिंग सुधारने की बात कही गई है। खबरों की मानें तो अगर 'कुमकुम भाग्य' की टीआरपी नहीं सुधरती है तो चैनल मई तक इसपर ताला लगा देगा। बता दें कि 'कुमकुम भाग्य' में प्रणाली राठौड़ ने बतौर प्रार्थना और अक्षय बिंद्रा ने रौनक के तौर पर कदम रखा था।
'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) के बंद होने की खबर ने फैंस को भी हैरत में डाल दिया है। एक यूजर ने लिखा, "प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) का नाम खराब हो जाएगा अगर ऐसा हुआ तो। पहले दुर्गा अब ये सीरियल।" दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे तो ये समझ नहीं आ रहा है कि प्रणाली राठौड़ ने इस शो को आखिर साइन ही क्यों किया? पहले दुर्गा और अब ये, जिसकी रेटिंग पहले से ही कम थी।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

Bade Ache Lagte Hain Naya Season: पति-पत्नी होकर प्यार की तलाश में हैं भाग्यश्री-ऋषभ, प्रोमो देख बोलेंगे 'वाह!!'

Exclusive: Aami Dakini में हितेश भारद्वाज ने ली रोहित चंदेल की जगह, एक्टर ने कहा, 'मैं एक महीने तक शूटिंग...'

Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म Jana Nayagan की रिलीज डेट से उठा पर्दा, 2026 में बॉक्स ऑफिस पर आएगा तूफान

Atlee ने होल्ड पर डाली शाहिद कपूर-विजय सेतुपति की 200 करोड़ी फिल्म, अब डायरेक्ट करेंगे Allu Arjun की मेगा-बजट

'उसके साथ चक्कर चल रहा है...'- Mannara Chopra को डेट कर रहे हैं Elvish Yadav! अफवाहें उड़ते ही तोड़ी चुप्पी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited