होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Kumkum Bhagya: लीप के बावजूद बैठा एकता कपूर के शो का भट्टा, गिरती TRP देख चैनल 11 साल बाद चलाएगा कैंची

Kumkum Bhagya To Off Air Soon Due To Low TRP: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'कुमकुम भाग्य' की टीआरपी लीप के बाद भी उठने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में अब चैनल जल्द ही इसपर ताला लगा सकता है, क्योंकि गिरती टीआरपी देख चैनल ने प्रणाली राठौड़ और अक्षय बिंद्रा के शो को नोटिस भेज दिया है।

'कुमकुम भाग्य' पर जल्द लगेगा ताला'कुमकुम भाग्य' पर जल्द लगेगा ताला'कुमकुम भाग्य' पर जल्द लगेगा ताला
'कुमकुम भाग्य' पर जल्द लगेगा ताला

Kumkum Bhagya To Off Air Soon Due To Low TRP: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'कुमकुम भाग्य' ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। साल 2014 में शुरू हुआ एकता कपूर का 'कुमकुम भाग्य' अपनी दिलचस्प कहानी से लोगों का खूब दिल जीत रहा था। लेकिन अब शो की टीआरपी लगातार गिरती ही जा रही है। यहां तक कि लीप के बाद शो में प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और अक्षय बिंद्रा की एंट्री हुई, लेकिन 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। यहां तक कि शो की टीआरपी बीते 11 सालों में और भी ज्यादा खराब हो गई। ऐसे में अब इसपर चैनल की कभी भी गाज गिर सकती है। हैरत की बात तो यह है कि चैनल ने 'कुमकुम भाग्य' को लेकर मेकर्स को नोटिस तक भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Kumkum Bhagya: चौथी पीढ़ी में एक होगी प्रार्थना और रौनक की दो अलग-अलग दुनिया, दोस्ती से शुरू होगा प्यार का सफर

गॉसिप टीवी के मुताबिक, प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और अक्षय बिंद्रा स्टारर 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) लगातार गिर रही टीआरपी के कारण चैनल के निशाने पर आ गया है। चैनल ने मेकर्स को 'कुमकुम भाग्य' के सिलसिले में नोटिस भी भेज दिया है जिसमें उनसे टीआरपी रेटिंग सुधारने की बात कही गई है। खबरों की मानें तो अगर 'कुमकुम भाग्य' की टीआरपी नहीं सुधरती है तो चैनल मई तक इसपर ताला लगा देगा। बता दें कि 'कुमकुम भाग्य' में प्रणाली राठौड़ ने बतौर प्रार्थना और अक्षय बिंद्रा ने रौनक के तौर पर कदम रखा था।

End Of Feed