Kumkum Bhagya: इस हसीना की झोली में गिरा लीड एक्ट्रेस का रोल, प्राची और रणबीर की बेटी बन बटोरेगी TRP

Raachi Sharma To Play Lead Actress Role In Kumkum Bhagya: जीटीवी के धमाकेदार शो 'कुमकुम भाग्य' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसे लेकर मेकर्स ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। खास बात तो यह है कि उन्होंने शो के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश भी कर ली है।

'कुमकुम भाग्य' में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाएगी ये हसीना

Raachi Sharma To Play Lead Actress Role In Kumkum Bhagya: टीवी का धमाकेदार शो 'कुमकुम भाग्य' इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। शो ने सालों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। खास बात तो यह है कि अब 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) में तीसरी पीढ़ी की कहानी शुरू होने वाली है। दरअसल, मुग्धा चापेकर (Mugdha Chapekar) और कृष्णा कौल स्टारर 'कुमकुम भाग्य' में जल्द ही जनरेशन लीप आने वाला है, जिसके लिए मेकर्स जोरों शोरों पर तैयारियां कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि शो के लिए एक्ट्रेस ने अपनी लीड एक्ट्रेस भी चुन ली है, जो लीप के बाद शो का भार संभालेगी।

पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) के लिए मेकर्स ने राची शर्मा (Raachi Sharma) को चुना है, जो लीप के बाद मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी। वह प्राची और रणबीर की बेटी बनकर शो में एंट्री करेंगी। इस सिलसिले में खुद राची शर्मा से भी सवाल किया गया, इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "मेकर्स और मेरे बीच बातचीत अभी बी जारी है। हालांकि अभी मैं ज्यादा कुछ इस बारे में नहीं बता सकती।" बता दें कि राची शर्मा ने 'दुर्गा और चारू' और 'वो तो है अलबेला' में मुख्य भूमिका अदा की थी।

End Of Feed