Kundali Bhagya फेम रूही चतुर्वेदी के घर आई नन्ही परी, शादी के 5 साल बाद मम्मी बनीं एक्ट्रेस

Kundali Bhagya Fame Ruhi Chaturvedi Blessed With Baby Girl: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। रूही चतुर्वेदी और उनके पति शिवेंद्र ओम सायनियोल पोस्ट शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है। घर में बेटी आने की खुशी में फैंस से उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं।

'कुंडली भाग्य' फेम रूही चतुर्वेदी ने दिया बेटी को जन्म

Kundali Bhagya Fame Ruhi Chaturvedi Blessed With Baby Girl: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रूही चतुर्वेदी ने 'कुंडली भाग्य' में शर्लिन का रोल अदा किया था, जिससे आज घर-घर में उन्हें लोग बखूबी जानते हैं। लेकिन इन सबसे इतर रूही चतुर्वेदी के घर में ढेर सारी खुशियों ने कदम रखा है। दरअसल, रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) शादी के 5 साल बाद मम्मी बनी हैं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया है और ये खुशखबरी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। रूही चतुर्वेदी की पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं फैंस भी उन्हें बधाइयां देते नहीं थक रहे हैं।

रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) और उनके पति शिवेंद्र ओम सायनियोल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा नजर आया, "इस दुनिया में आपका स्वागत है बेबी गर्ल।" रूही और शिवेंद्र की पोस्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने 9 जनवरी को बेटी को जन्म दिया था। वहीं पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हमारी बेबी गर्ल यहां है।" रूही चतुर्वेदी की पोस्ट देख कई टीवी स्टार्स ने उन्हें बधाइयां दीं। एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने रूही चतुर्वेदी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "वाह। अब मैं अपनी जलेबी से मिलने का इंतजार नहीं कर सकती।" उनके अलावा अर्जित तनेजा, शीजान खान, अभिषेक कपूर, मानसी श्रीवास्तव और पूजा बनर्जी जैसे कई स्टार्स ने भी उन्हें कमेंट कर बधाइयां दीं।

End Of Feed