होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

दीपिका पादुकोण के नक्शे कदम पर चली Kundali Bhagya की शर्लिन, बेटी का नाम रखा 'दुआ'

Kundali Bhagya Fame Ruhi Chaturvedi Named Her Daughter Dua: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी बीते महीने मम्मी बनी थीं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया था और इस बात की जानकारी खुद फैंस के साथ शेयर की थी। खास बात तो यह है कि अब रूही चतुर्वेदी ने अपनी बेटी का नामकरण किया है।

'कुंडली भाग्य' की रूही चतुर्वेदी ने बेटी का नाम रखा दुआ'कुंडली भाग्य' की रूही चतुर्वेदी ने बेटी का नाम रखा दुआ'कुंडली भाग्य' की रूही चतुर्वेदी ने बेटी का नाम रखा दुआ
'कुंडली भाग्य' की रूही चतुर्वेदी ने बेटी का नाम रखा दुआ

Kundali Bhagya Fame Ruhi Chaturvedi Named Her Daughter Dua: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है। रूही चतुर्वेदी ने 'कुंडली भाग्य' में शर्लिन का रोल अदा कर जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की थी। शो को बंद हुए काफी वक्त हो गया है और रूही चतुर्वेदी को भी शो छोड़े हुए लंबा समय हो गया है, लेकिन आज भी वह दर्शकों के दिलों-दिमाग में बसी हुई हैं। रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) ने बीते माह एक बेटी को जन्म दिया था। उन्होंने अपनी बेटी की जन्म की खुशखबरी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी। खास बात तो यह है कि अब रूही चतुर्वेदी ने बेटी की पहली झलक दिखाते हुए उसके नाम से भी पर्दा उठाया है।

यह भी पढ़ें: Kundali Bhagya फेम रूही चतुर्वेदी के घर आई नन्ही परी, शादी के 5 साल बाद मम्मी बनीं एक्ट्रेस

रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) ने पति शिवेंद्र ओम सैनीयोल (Shivendra Om Sainiyol) के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह दोनों अपनी नन्ही शहजादी का हाथ थामे दिखाई दिये। रूही चतुर्वेदी और शिवेंद्र ओम सैनीयोल ने पोस्ट के कैप्शन में अपनी बेटी का नाम बताया। उन्होंने लिखा, "दुआ रूही सैनीयोल। विश्वास करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है कि हमारा परिवार पूरा हो गया है।" रूही चतुर्वेदी और शिवेंद्र ओम सैयनीयोल की इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ 'कुंडली भाग्य' स्टार्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

End Of Feed