दीपिका पादुकोण के नक्शे कदम पर चली Kundali Bhagya की शर्लिन, बेटी का नाम रखा 'दुआ'
Kundali Bhagya Fame Ruhi Chaturvedi Named Her Daughter Dua: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी बीते महीने मम्मी बनी थीं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया था और इस बात की जानकारी खुद फैंस के साथ शेयर की थी। खास बात तो यह है कि अब रूही चतुर्वेदी ने अपनी बेटी का नामकरण किया है।



Kundali Bhagya Fame Ruhi Chaturvedi Named Her Daughter Dua: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है। रूही चतुर्वेदी ने 'कुंडली भाग्य' में शर्लिन का रोल अदा कर जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की थी। शो को बंद हुए काफी वक्त हो गया है और रूही चतुर्वेदी को भी शो छोड़े हुए लंबा समय हो गया है, लेकिन आज भी वह दर्शकों के दिलों-दिमाग में बसी हुई हैं। रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) ने बीते माह एक बेटी को जन्म दिया था। उन्होंने अपनी बेटी की जन्म की खुशखबरी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी। खास बात तो यह है कि अब रूही चतुर्वेदी ने बेटी की पहली झलक दिखाते हुए उसके नाम से भी पर्दा उठाया है।
यह भी पढ़ें: Kundali Bhagya फेम रूही चतुर्वेदी के घर आई नन्ही परी, शादी के 5 साल बाद मम्मी बनीं एक्ट्रेस
रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) ने पति शिवेंद्र ओम सैनीयोल (Shivendra Om Sainiyol) के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह दोनों अपनी नन्ही शहजादी का हाथ थामे दिखाई दिये। रूही चतुर्वेदी और शिवेंद्र ओम सैनीयोल ने पोस्ट के कैप्शन में अपनी बेटी का नाम बताया। उन्होंने लिखा, "दुआ रूही सैनीयोल। विश्वास करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है कि हमारा परिवार पूरा हो गया है।" रूही चतुर्वेदी और शिवेंद्र ओम सैयनीयोल की इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ 'कुंडली भाग्य' स्टार्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं।
रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) की पोस्ट पर श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने हार्ट शेप इमोजी शेयर कर अपना रिएक्शन दिया। उनके अलावा विन्नी धूपर, स्वाति कपूर, राहुल शर्मा, जसवीर कौर और प्रतीक चौधरी जैसे स्टार्स ने भी हार्ट शेप इमोजी शेयर किये। वहीं एक्ट्रेस शुप्रिया शुक्ला ने कमेंट में लिखा, "बहुत सारा प्यार।" बता दें कि कुंडली भाग्य एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी और शिवेंद्र ओम सैयनीयोल ने साल 2019 में शादी रचाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
सिकंदर का ट्रेलर देखने के लिए इसलिए राजी हुए थे सलीम खान, सलमान खान का गर्व से फूल गया सीना
Anupama के इस कलाकार को दी गई शो छोड़ने की धमकी, कहा 'एक महिला मुझे बार-बार...'
EXCLUSIVE: सिकंदर में कास्ट करने से पहले रश्मिका को बिल्कुल नहीं जानते थे सलमान खान, इंस्टाग्राम पर देखी थी रील
ऋतिक रोशन ने बेटे रेहान के 19 वें बर्थडे पर लिखा स्पेशल नोट, एक्स वाइफ सुजैन ने यूं किया रिएक्ट
Asim Riaz और Rajat Dalal के बीच स्टेज पर हुई हाथापाई, झगड़ा बढ़ता देख शिखर धवन ने किया बीच-बचाव
'मेरी पत्नी के 3-4 बॉयफ्रेंड ...' ग्वालियर के एक शख्स को महिला और उसके प्रेमी से 'मेरठ जैसे कांड' का सता रहा डर
Chaitra Navratri 2025 Bhog List: नवरात्रि के 9 दिन होते हैं बेहद खास, इन चीजों का भोग लगाकर पाएं माता के विभिन्न रूपों का आशीर्वाद
Ajab Gajab: शख्स को दो औरतों से हुआ प्यार और दोनों से रचाने चला शादी, छपवाया ऐसा कार्ड देखकर हैरान रह गए लोग
Eid Wishes to Colleagues: अपने सहकर्मियों को देना चाहते हैं ईद की बधाई, तो सोशल मीडिया पर शेयर करें ये मुबारकबाद संदेश, यहां से डाउनलोड करें फोटोज
Chaiti Chhath Puja 2025: चैती छठ 2025 कब है, नोट करें नहाय-खाय और खरना की तारीख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited