Shraddha Arya के अलविदा कहते ही बंद हुआ Kundali bhagya, 7 साल बाद लेगा टीवी की दुनिया से विदा
Kundali Bhagya Off Air After 7 Years: टीवी दुनिया का जानना मानना सीरियल कुंडली भाग्या को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सीरियल अब 7 साल बाद आखिरकार बंद होने जा रहा है और जल्द ही टीवी से अलविदा लेगा। कुंडली भाग्य का आखिर एपिसोड कब दिखाया जाएगा जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।
Kundali Bhagya Off Air After 7 Years: टीवी की दुनिया में सीरियल का आना जाना तो लगा रहता है। जहां कई सीरियल सालों से छोटे परदे पर राज कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे सीरियल थे जो गायब हो गए। अब इस लिस्ट में एक और चौंका देने वाले सीरियल का नाम शामिल हो गया है जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। जी टीवी का शो कुंडली भाग्य अब दर्शकों से विदाई लेने जा रहा है। यह खबर सीरियल के चाहने वाले लोगों के लिए कफी ज्यादा शाकींग हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए शो आखरी बार कब टेलिकास्ट किया जाएगा।
कल कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने शो को अलविदा कहते हुए पोस्ट शेयर किया था। इसी के तुरंत बाद खबरें उड़ी की सीरियल बंद होने जा रहा है लेकिन अब ये सब अवफ़ाएं सच हैं। सीरियल में करण लुथरा का किरदार निभा रहे शक्ति आनंद (Shakti Anand) ने इस खबर की पुष्टि की है। एक्टर ने एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए बताया कि आज सेट पर हमें मेकर्स के इस फैसले का पता चला लेकिन मुझे यह अभी तक इस शो की एन्डिंग के बारे में नहीं पता। यह एक पूरी खबर नहीं बल्कि एक झटका भी है हमारे और दर्शकों के लिए। हालांकि टीवी की दुनिया में आपका आखिरी दिन कब हो सकता है यह किसी को मालूम नहीं होता।
सीरियल के बंद होने से सीरियल के फैंस को झटका लगा है। बता दें साल 2017 में सीरियल कुंडली भाग्य चैनल जी टीवी पर लॉन्च हुआ था। शो की शुरुआत श्रद्धा आर्य, धीरज धूपर और मनीत जौरा की जोड़ी से हुआ था। सीरियल टीआरपी लिस्ट में भी काफी अच्छा पर्फॉर्म करता था। साल 2024 में सीरियल की कहानी में लीप लाया गया जिसके चलते पारस कलनावत बतौर लीड एक्टर जुड़े।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited