Kundali Bhagya Twist: निधि की वजह से प्रीता पर मंडराया खतरा, राजवीर- पलकी की शुरू होगी लव स्टोरी

Kundali Bhagya Latest Spoiler: जीटीवी के शो कुंडली भाग्य में एक तरफ जहां राजवीर और पलकी की लवस्टोरी शुरू हो गई है। दूसरी तरफ निधि प्रीता को ढूंढ लेगी और उसे अपने रास्ते से हाटने का प्लान बनाती हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड में कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं।

kundali bhagya (credit pic: instagram)

Kundali Bhagya Latest Spoiler: जी टीवी के पॉपुलर शो कुंडली भाग्य में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले है। शो में करण अपनी पत्नी प्रीता को ढूंढने की तमाम कोशिश कर रहा है। शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राजवीर मोहित को अपने पास्ट के बारे में बताता है। राजवीर मोहित से कहता है कि वो करण से बहुत नफरत करता है क्योंकि उसने उसकी मां को धोखा दिया है। वो करण को कभी माफ नहीं करेगा।

लूथरा फैमिली में काव्या के आने से पूरा परिवार खुश होता है। परिवार के सदस्य काव्या को सरप्राइज देने का प्लान करते हैं। करण काव्या से वादा करता है कि वो उसकी मां को जल्द वापस लेकर आएगा। वहीं, प्रीता को एहसास होता है कि करण के साथ उसका कुछ कनेक्शन है। प्रीता गुरप्रीत को बताती है कि उसने फिर से धुंधली यादे देखी है। गुरप्रीत को लगता है कि प्रीता की याददाश्त जल्द वापस आएगी।

पलकी और राजवीर की शुरू हुई लव स्टोरी

End Of Feed