Kundali Bhagya को जल्दबाजी में खत्म कर रहे हैं मेकर्स, आखिरी एपिसोड देख फूटा दर्शकों का गुस्सा

Kundali Bhagya Last Episode Fans Reaction: टीवी दुनिया का मशहूर सीरियल कुंडली भाग्या ने 7 साल बाद छोटे परदे को अलविदा कह दिया है। ऐसे में शो के आखरी एपिसोड को देख गुस्साए दर्शकों ने मेकर्स को सोशल मीडिया पर लताड़ लगाई है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए क्या यह पूरा मामला।

Kundali Bhagya

Kundali Bhagya Last Episode Fans Reaction: श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और पारस कलनावत स्टारर सीरियल कुंडली भाग्या इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। करीब 7 साल बाद शो टीवी की दुनिया से अलविदा लेने वाला है जिसका लास्ट एपिसोड आज 6 दिसंबर को स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। इस खबर को सुन जहां फैंस काफी उदास थे लेकिन आखरी एपिसोड देखने के बाद अब सब गुस्सा हैं। शो के फैंस मेकर्स को खरी खोटी सुनाते हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। आखिर ऐसा क्यूं हुआ जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

कुंडली भाग्या (Kundali Bhagya) ने अब 7 साल बाद टीवी दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऐसे में शो के आखरी एपिसोड में प्रीता कोमा में जा चुकी है। शौर्य और राजवीर के सामने यह खुलासा हो चुका है की वो दोनों ही करण लुथरा की औलाद हैं। हालांकि शो के आखिरी एपिसोड को देख फैंस काफी ज्यादा गुस्से में हैं। लोगों को लगता है की मेकर्स ने शो बंद करने की जल्दबाजी में एन्डिंग पर ध्यान नहीं दिया है। मेकर्स को बुरी तरह सोशल मीडिया पर शो के फैंस द्वारा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। हर कोई चाहता है था की प्रीता को उसकी हैप्पी एन्डिंग मिले लेकिन मेकर्स ने ऐसा कुछ ना कर दर्शकों को निराश किया।

एक यूजर ने मेकर्स पर भड़कते हुए कहा कि यह शो एक खराब एन्डिंग के साथ खत्म हुआ है। ऐसा लगता है की मेकर्स और कलाकार शो की एन्डिंग नहीं चाहते थे। झे कलाकारों के लिए बुरा लगता है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने 7.5 साल दिए, वे इसके लायक नहीं थे और न ही हम दर्शक। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि खराब तरीके से शो इस तरह खत्म हो जाता है, सब कुछ अधूरा छोड़ देता है। जानकारी के लिए बात दें कुंडली भाग्या साल 2014 में ऑन एयर हुआ था।

End Of Feed