कुंडली भाग्य से नहीं होगा श्रद्धा आर्या का पत्ता साफ, 20 के लीप के बाद इन दो हैंडसम हंक की होगी एंट्री
जीटीवी के पॉपुलर शो कुंडली भाग्या में मेकर्स कहानी को अलग अंदाज से पेश करने वाले हैं। शो में 20 साल का लीप आने वाले हैं। इस लीप के बाद से अटकले लगाई जा रही थी कि शक्ति अरोड़ा और श्रद्धा आर्या इस शो को छोड़ सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि लीप के बाद किन कलाकारों की एंट्री होगी।
kundali bhagya (credit pic: instagram)
एकता कपूर के पॉपुलर शो कुंडली भाग्या (Kundali Bhagya) ने दर्शकों के दिल में अलग पहचान बनाई है। ये शो साल 2017 में ऑनएयर हुआ था। इस शो में श्रद्धा आर्या (Shraddha Aarya) और शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) लीड रोल प्ले कर रहे हैं। बदलते समय के साथ शो में कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स आए हैं। मेकर्स शो की कहानी को नए तरीके से दिखाने के लिए 20 साल का लीप लेकर आने वाले हैं। इसका मतलब है कि शो में प्रीता और करण के बच्चे बड़े हो जाएंगे। कुंडली भाग्या में इतना बड़ा लीप आने की वजह से शक्ति अरोड़ा ने शो को अलविदा कहने का फैसला लिया है। शक्ति का कहना है कि वो शो में इतने उम्रदराज नहीं दिखना चाहते हैं।
रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, शो में इमली फेम मनस्वी वशिष्ठ और जीशान खान को अप्रोच किया गया है। मेकर्स ने अभी तक किसी के नाम को ऑफिशियल नहीं किया है। हालांकि शो में श्रद्धा आर्या बनी रहेंगी। वो नए जेनरेशन की मां बनेंगी।
शो में होगी इन दो हैंडसम हंक की एंट्री
मनस्वी वशिष्ठ की बात करें तो वो कुछ समय पहले ही इमली में नजर आए थे। गशमीर महाजनी ने मनस्वी वशिष्ठ को रिप्लेस किया था। वहीं, जीशान खान बिग बॉस ओटीटी और लॉकअप जैसे रियलिटी शोज में नजर आए थे। एक्टर शुरुआत में कुमकुम भाग्य में भी नजर आए थे। जीशान अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। खबरों के मुताबिक शो के लिए सना सैयद को भी अप्रोच किया गया है। इसके अलावा बिग बॉस 16 फेम सुंबुल तौकीर खान भी शो का हिस्सा हो सकती हैं। सुंबुल की तरफ से इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। सुंबुल को टीवी शो इमली से खूब पॉपुलैरिटी मिली। एक्ट्रेस बिग बॉस 16 में भी नजर आई थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: रजत दलाल हुए घर से बाहर, टॉप 2 में पहुंचे करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना
Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
Bigg Boss 18 Winner Name Leak: गलती से लीक हो गया बिग बॉस 18 के विनर का नाम, सुनकर खुशी से उछल जाएंगे फैंस
Bigg Boss 18 Grand Finale: ट्रॉफी के नजदीक आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, टूट गया विनर बनने का सपना
अस्पताल में भाई सैफ के कैसे कट रहे हैं दिन-रात, बहन सोहा अली खान ने दिया हेल्थ अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited