होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Kundali Bhagya Spoiler Alert: निधि करेगी प्रीता पर हमला, क्या शौर्य और राजवीर बचा पाएंगे अपनी मां की जान

Kundali Bhagya Spoiler Alert: जी टीवी का शो कुंडली भाग्य टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो में फैंस प्रीता और करण के मिलन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन निधि ऐसा होने नहीं देगी। वो प्रीता को करण से दूर करने के लिए उसे मारने का प्लान बनाती हैं।

kundali bhagya (4)kundali bhagya (4)kundali bhagya (4)

kundali bhagya (credit pic: instagram)

Kundali Bhagya Spoiler Alert: जी टीवी का पॉपुलर शो कुंडली भाग्य में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स आते रहते हैं। शो में दिखाया गया कि करण प्रीता को आग में जलने से बचाता है। लेकिन प्रीता को कुछ भी याद नहीं रहता है। लेकिन शौर्य और राजवीर एक- दूसरे से बातचीत करते हुए नजर आते हैं। प्रीता को पता चल जाएगा कि करण शौर्या का पिता है। लेकिन करण जानता है कि प्रीता जिंदा है। शो में करण और प्रीता की जल्द मुलाकात होगी। वहीं, राखी मां अपने पोते शौर्य और राजवीर को डांटती है जो भी दोनों ने एक- दूसरे से बदला लेने के लिए किया है।

ये भी पढ़ें- GHKKPM Spoiler: सई और विराट फिर आए एक- दूसरे के करीब, सत्या का फूटा पत्नी पर गुस्सा

शो में राजवीर और शौर्या के बीच चल रही है टशन को देखकर फैंस बहुत बोर हो चुके हैं। दोनों के बीच एक- दूसरे के लिए नफरत दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही हैं। कुंडली भाग्य का अपकमिंग ट्रैक प्रीता की याददाशत और निधि के मास्टर गेम के बीच चलने वाला है। लूथरा फैमिली इस बात से खुश है कि प्रीता जिंदा है और परिवार के सदस्य उसे सबकुछ याद दिलाने की कोशिश करते है। राजवीर ऐसा करने से मान कर देता हैं क्योंकि ऐसा करने से प्रीता की हालत और खराब हो सकती हैं।

End Of Feed