Kundali Bhagya Twist : करण- प्रीता का होगा मिलन, शो में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

Kundali Bhagya Twist : श्रद्धा आर्या और शक्ति आनंद का शो कुंडली भाग्य टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। शो में एक तरफ राजवीर और शौर्य के बीच में जमकर झगड़ा चल रहा है। दूसरी तरफ प्रीता अपने बेटे से मिलने के लिए लूथरा ऑफिस पहुंचती हैं।

Kundali Bhagya Twist (credit pic: instagram)

Kundali Bhagya Twist : जीटीवी के पॉपुलर शो कुंडली भाग्य में मेकर्स धमाकेदार ट्रैक लाने वाले हैं। एक तरफ जहं दर्शक प्रीता और करण के एक होने का इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ शौर्य और राजवीर की आपशी दुश्मनी बढ़ रही है। दोनों एक- दूसरे से बेहद नफरत करते हैं। राजवीर ने करण के कहने पर लूथरा बिजनेस ज्वाइन कर लिया है। आज के एपिसोड की शुरुआत राजवीर, शौर्य और करण साथ में ऑफिस पहुंचते हैं। ऑफिस में करण शौर्य और राजवीर को अपना बिजनेस आइडिया देने के लिए कहता है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें-Satyaprem Ki Katha Box Office Collection: कार्तिक- कियारा की फिल्म ने पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा, जानें 7वें दिन की कमाई

संबंधित खबरें

राजवीर और शौर्य दोनों अपना बिजनेस आइडिया सुनाते हैं। करण को राजवीर का आइडिया पसंद आता है। वो उसकी तारीफ करता है। शौर्य से राजवीर की तारीफ बर्दाशत नहीं होती है और वो मीटिंग रूम से चला जाता है। शौर्य राजवीर को लेकर परेशान होता है और उसे निधि तभी कॉल करती है। निधि कहती हैं कि तुम्हें राजवीर से अपनी बेइज्जती का बदला लेना चाहिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed