Kundali Bhagya Twist: निधि की वजह से प्रीता की याददाश्त आएगी वापस, करण को मिलेगा उसका प्यार

Kundali Bhagya Twist: श्रद्धा आर्या के पॉपुलर शो कुंडली भाग्य में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। मेकर्स जल्द प्रीता और करण को साथ लाने वाले हैं। शो में निधि की वजह से प्रीता की याददाश्त वापस आ जाएगी। इस पल का इंतजार करण से लेकर पूरे लूथरा परिवार को है।

kundali bhagya (6)

Kundali Bhagya Spoiler Alert (credit pic: instagram)

Kundali Bhagya Twist: जी टीवी को शो कुंडली भाग्य टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और शक्ति आनंद (Shakti Anand) की कहानी ने अब तक दर्शकों को बांधे रखा है। शो में प्रीता और करण की लव स्टोरी के पूरा होने का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। शो में निधि नहीं चाहती हैं कि किसी को भी पता चले कि प्रीता जिंदा है। वो प्रीता को मारने का प्लान बनाती है। लेकिन करण उसके प्लान पर पानी फेर देता है और प्रीता को बचा लेता है।

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Spoiler: सत्या खोलेगा सई अपनी शादी का सच, विराट की जान पर मंडराया खतरा

लूथरा परिवार के सदस्य जानना चाहते हैं कि आखिर कौन है जो प्रीता को मारना चाहता है और वो औरत कौन थी। राजवीर नहीं चाहता है कि उसकी मासी के बारे में किसी को भी पता चले। वो सभी लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करता है।

करण और प्रीता की फैमिली होगी पूरी

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शौर्य और राजवीर एक- दूसरे से लड़ रहे होते हैं और पलकी राजवीर का सपोर्ट करती है और कहती है शौर्य ने मुझे किडनैप किया था। शो में मजेदार ट्विस्ट तब आएगा जब महेश लूथरा राजवीर के खिलाफ अपहरण का केस वापस ले लेता है।

इतना ही नहीं निधि की वजह से प्रीता की याददाश्त वापस आ जाएगी। निधि प्रीता पर हमला करती है। इस हमले की वजह से प्रीता को फिर से लगेगा कि कोई उसके बच्चे को मारना चाहता है जैसे पहले हुआ था। शॉक की वजह से प्रीता की याददाशत वापस आ जाएगी। शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रीता और करण के बीच सब कुछ ठीक हो जाएगा। लूथरा परिवार में एक फिर खुशियां दस्तक देगी। करण और प्रीता के बीच रोमांटिक ट्रैक दिखाया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited