Kundali Bhagya Twist: निधि की वजह से प्रीता की याददाश्त आएगी वापस, करण को मिलेगा उसका प्यार

Kundali Bhagya Twist: श्रद्धा आर्या के पॉपुलर शो कुंडली भाग्य में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। मेकर्स जल्द प्रीता और करण को साथ लाने वाले हैं। शो में निधि की वजह से प्रीता की याददाश्त वापस आ जाएगी। इस पल का इंतजार करण से लेकर पूरे लूथरा परिवार को है।

Kundali Bhagya Spoiler Alert (credit pic: instagram)

Kundali Bhagya Twist: जी टीवी को शो कुंडली भाग्य टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और शक्ति आनंद (Shakti Anand) की कहानी ने अब तक दर्शकों को बांधे रखा है। शो में प्रीता और करण की लव स्टोरी के पूरा होने का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। शो में निधि नहीं चाहती हैं कि किसी को भी पता चले कि प्रीता जिंदा है। वो प्रीता को मारने का प्लान बनाती है। लेकिन करण उसके प्लान पर पानी फेर देता है और प्रीता को बचा लेता है।

लूथरा परिवार के सदस्य जानना चाहते हैं कि आखिर कौन है जो प्रीता को मारना चाहता है और वो औरत कौन थी। राजवीर नहीं चाहता है कि उसकी मासी के बारे में किसी को भी पता चले। वो सभी लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करता है।

End Of Feed