Kundali Bhagya Twist: निधि के सच से उठेगा पर्दा, प्रीता की होगी लूथरा फैमिली में एंट्री

Kundali Bhagya Upcoming Twist: श्रद्धा आर्या का शो कुंडली भाग्य टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो में जेनरेशन लीप के बावजूद दर्शक इस शो को बेहद पसंद कर रहे हैं। फैंस शो से जुड़े हर अपडेट को जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। करण के सामने जल्द आएगी निधि की सच्चाई।

kundali bhagya (credit pic: instagram)

Kundali Bhagya Upcoming Twist: जी टीवी के पॉपुलर शो कुंडली भाग्य में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। लूथरा फैमिली में शौर्य और राखी मां दोनों राजवीर को सपोर्ट करने का फैसला लेते हैं। राखी मां को लगता है कि राजवीर उनकी बातों को समझेगा । दूसरी तरफ निधि इस बाते से परेशान रहती हैं कि कहीं गुंडे उसका नाम नहीं बता दें। उसे समझ नहीं आता है कि वो क्या करें। ऋषभ करण से मिलने के लिए उसके कमरे में जाता है। लेकिन उसे वहां करण नहीं मिलता है।

निधि बताती हैं कि करण किसी काम से घर के बाहर गया है। ये देखना दिलचस्प होगा कि ऋषभ निधि की बातों पर भरोसा करता है या उसे ढूंढने निकलता है। दर्शक पलकी और शौर्य की क्यूट नोकझोंक को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है।

End Of Feed