Kundali Bhagya Twist: प्रीता की हुईं लूथरा परिवार में एंट्री, राजवीर से होगी शौर्य को जलन

Kundali Bhagya Upcoming Twist: टीवी शो कुंडली भाग्य में प्रीता की याददाश्त अभी तक वापस नहीं आई। वो अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में सब कुछ भूल गई है। वो अपनी पुरानी जिंदगी को याद करने की कोशिश कर रही है। इस बीच प्रीता लूथरा मेंशन पहुंचेगी। क्या प्रीता की होगी करण से मुलकात?

Kundali Bhagya Twist (credit pic: instagram)

Kundali Bhagya Upcoming Twist: जी टीवी का शो कुंडली भाग्य टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो में श्रद्धा आर्या, शक्ति आनंद, पारस कलनावत, बशीर अली मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। शो को दिलचस्प बनाए रखने के लिए मेकर्स आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते हैं। मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में प्रीता लूथरा मेंशन पहुंचती है। प्रीता को सबसे पहले निधि देखती है। क्या प्रीता अपने पति करण और बाकी परिवार वालों से मिल पाएगी।

शो में करण महेश से कहता है कि तुमने किसके कहने पर राजवीर को ऑफिस से निकालने की हिम्मत की। महेश कहता है कि शौर्य सर को राजवीर पसंद नहीं है। करण महेश से कहता है कि मैंने राजवीर को प्रीता की वजह से नौकरी पर रखा है। मैं जानना चाहता हूं कि राजवीर और प्रीता के बीच क्या संबंध है। मुझे प्रीता को घर वापस लाना है। ऑफिस में अपने पिता से मिलने के लिए काव्या आती है।

End Of Feed