Kundali Bhagya Twist: प्रीता की जान पर मंडराया खतरा, शो में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

Kundali Bhagya Upcoming Twist: जी टीवी के शो कुंडली भाग्य में मेकर्स धमाकेदार ट्रैक लेकर आने वाला है। शो में प्रीता और करण को गुंडे किडनैप कर लेते है। दोनों को बचाने के लिए राजवीर और शौर्य पहुंचते हैं। क्या इस हादसे के बाद वापस आ जाएगी प्रीता की याददाश्त।

kundali bhagya (8)

Kundali Bhagya spoiler (credit pic: instagram)

Kundali Bhagya Upcoming Twist: कुंडली भाग्य का लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। शो में शक्ति आनंद और श्रद्धा आर्य की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है। एक बार फिर शो में 20 साल पहले हुई घटना को दोहराई जाएगी। इस घटना के बाद से प्रीता की यदादश्त वापस आ जाएगी। इस क्लाइमेक्स के आने से पहले घर में बहुत सारा ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें-Bigg Boss Ott 2: जेल की सजा मिलते ही गुस्से से आग बबूला हुईं बेबिका ध्रुवे, करनी लगीं तोड़- फोड़

शो के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण और प्रीता गुंडों के बीच में फंस जाते हैं। इस दौरान पलकी और शौर्या भी जख्मी हो जाते हैं। पलकी शौर्या के जख्मों पर दवा लगाती है। वहीं, राजवीर को निधि पर शक होता है। शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राजवीर को निधि का सच पता चल जाएगा।

करण और प्रीता होंगे किडनैप

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राखी मां निधि को चेतावनी देती है कि उसका गेम खत्म हो गया है। उसे सिर्फ शौर्य को अच्छी परवरिश देने पर अपना ध्यान देना चाहिए। राखी मां अपने परिवार और शौर्य के लिए बड़ा फैसला लेगी। राजवीर को पता चलेगा कि प्रीता और करण का किडनैप हो गया है। राजवीर और शौर्य मिलकर अपने माता- पिता को बचाते हैं।

जी टीवी का शो कुंडली भाग्य टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो में लीप आने के बावजूद दर्शक इस शो से जुड़े हुए है। लीप के बाद शो में कई नई एंट्री हुई है। शो में राजवीर, पलकी और शौर्य की कहानी को दिखाया जा रहा है। शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राजवीर और पलकी एक- दूसरे से प्यार करते हैं। वहीं, शौर्य को भी एहसास होगा कि उसे पलकी से प्यार है। शो में राजवीर, पलकी और शौर्य के बीच में लव एग्ल देखने को मिलने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited