होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Kundali Bhagya Twist: शौर्य- पाखी की होगी शादी, क्या राजवीर का प्यार रह जाएगा अधूरा

Kundali Bhagya Upcoming Twist: श्रद्धा आर्य और करण आनंद का शो कुंडली भाग्य दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। शो में जेनरेशन लीप का ट्रैक दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। कुंडली भाग्य में राखी मां और बाकी घरवाले चाहते हैं कि पलकी और शौर्य की शादी हो जाए।

kundali bhagyakundali bhagyakundali bhagya

Kundali Bhagya Twist (credit pic: instagram)

Kundali Bhagya Upcoming Twist: जीटीवी का पॉपुलर शो कुंडली भाग्य में हाईवोल्टेड ड्रामा चल रहा है। शो में आग वाला ट्रैक चल रहा है जिसकी वजह से लूथरा परिवार एक- दूसरे के साथ खड़ा है। आज के एपिसोड की शुरुआत शौर्य और पलकी के साथ होती है। पलकी फिसल कर गिरने वाली होती है। तभी शौर्य उसे आकर बचा लेता है।

ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: माया करेगी छोटी को अनुज-अनुपमा से दूर, बरखा ने रची पाखी के खिलाफ साजिश

शौर्य को एहसास होता है कि वो पलकी को पसंद करता है। वो हर पल उसके साथ रहना चाहता है। लेकिन पलकी राजवीर से प्यार करती हैं। शो में राजवीर, पलकी और शौर्य के बीच लव ट्राएंग्ल देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ करण और प्रीता एक- दूसरे का हाथ पकड़े नजर आते है।

End Of Feed