Anupama में TRP की खातिर लीप ला रहे हैं मेकर्स, अब टीटू उर्फ Kunwar Amar Singh ने तोड़ी चुप्पी
Kunwar Amar Singh react on Anupama leap: राजन शाही के शो अनुपमा को लेकर खबर आ रही है कि मेकर्स जल्द इसमें 15 साल का लीप लेकर आने वाले हैं। जिसके बड़बहुत से नए किरदारों की शो में एंट्री हो सकती है। हालांकि अब टीटू का किरदार निभा रहे कुंवर अमर सिंग (Kunwar Amar Singh) ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Kunwar Amar Singh react on Anupama leap
Kunwar Amar Singh react on Anupama leap: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना शो अनुपमा इस दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। खबर आ रही है की राजन शाही के शो में 15 साल का लीप आने वाला है। जी हाँ! बता दें की वर्तमान ट्रैक को देखते हुए मेकर्स शो में बड़ा लीप लेकर आने वाले हैं। जिसके बाद रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना को छोड़ बहुत से किरदारों का पत्ता साफ हो जाएगा। हालांकि अनुपमा में आने वाले लीप को लेकर टीटू का किरदार निभा रहे कुंवर अमर सिंग (Kunwar Amar Singh) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
स्टार प्लस के शो अनुपमा (Anupama) में लीप को लेकर इंडियन फोरम ने टीटू का किरदार अदा कर रहे कुंवर अमर सिंह से बात की। जब कुंवर (Kunwar Amar Singh) से शो में आने वाले लीप के बारे में पूछा गया तो अभिनेता ने कहा "मुझे लीप के बारे में कोई अंदाज नहीं है। अभी तक प्रोडक्शन हाउस से कोई भी ऐसी खबर सामने नहीं आई है। जब कुंवर से आगे पूछा गया की "क्या लीप के बाद उन्हें आगे देखने को मिलेगा। तो अभिनेता ने कहा "मैं अभी इस पर कुछ भी कमेन्ट नहीं करना चाहता हूँ, जब तक मुझे कुछ अफिशल खबर नहीं आ जाती।"
राजन शाही द्वारा निर्मित अनुपमा टीआरपी रेटिंग में हमेशा ऊपर बना रहता है। इस हफ्ते भी 2.6 रेटिंग के साथ शो टॉप पर बना था। वर्तमान ट्रैक की बात करें तो वनराज शाह के जाने के बाद शो का ट्रैक पूरी तरीके से बदल गया है। पाखी-तोशु का अड़ियल स्वभाव दर्शकों को इस समय प्रभावित कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

दिलजीत दोसांझ ने क्रिएटिव डिफरेंसेस नहीं इस वजह से छोड़ी 'नो एंट्री 2', बोनी कपूर ने कहा- 'बात चल रही है...'

लैंडफॉल बनी ओडिया सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म, इतने करोड़ रुपये का है बजट

Aishwarya Sharma ने इस एक वजह से 'झनक' को दिखाया ठेंगा, कमबैक का इंतजार कर रहे फैंस को दिया तगड़ा झटका

Don 3 Exclusive: 'तेरे इश्क में' खत्म करने के बाद रणवीर सिंह संग एक्शन करती दिखेंगी कृति सेनॉन

TMKOC की बबीता जी की पहली कमाई थी मात्र 125 रुपये, आज इतने करोड़ की मालकीन बन मुंबई में कर रही हैं ऐश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited