TMKOC: 16 साल बाद असित मोदी के शो को लात मार गए कुश शाह, इस एक्टर ने गोली बन मारी धांसू एंट्री!

Kush Shah leaves Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी एक्टर कुश शाह ने करीब 16 साल तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोली का किरदार निभाया है। अब रिपोर्ट्स ये आ रही है कि उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया है। उनकी जगह इस एक्टर ने ली है।

tmkocc

TMKOC: टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है। इस शो को दर्शक खूब पसंद करते हैं। टीआरपी लिस्ट में भी ये शो बना रहता है। बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अबतक कई कलाकारों ने अलविदा कर दिया है। अब ये खबर सामने आ रही कि गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह ने भी इस शो को छोड़ दिया है। उनकी जगह अब इस एक्टर ने ले ली है।आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं पूरा मामला..

कुश ने कही ये बात

दरअसल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने कुश को लेकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी 16 साल की यात्रा को दिखा रहे हैं। मेकर्स ने कुश को काफी अच्छा फेयरवेल दिया है। इस शो को लेकर कुश ने कहा, 'जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत हुई थी तब मैं बहुत छोटा था। तब से लेकर आज तक सभी ने मुझे काफी प्यार दिया है। इस चीज के लिए मैं दर्शकों को भी शु्क्रिया कहना चाहूंगा। मैं इस जर्नी के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने अबतक मेरे और मेरे करिदरा पर काफी भरोसा किया है।'

असित मोदी ने लुटाया प्यार

बताते चलें कि असित मोदी ने भी कुश शाह पर जमकर प्यार लुटाया है। उन्होंने कहा, 'गोली यानी कुश ने अपना पूरा बचपन यहीं बिताया है और हम सब के दिल में गोली के लिए एक खास जगह है। उसने अपनी अदाकारी से लाखों लोगों को एंटरटेन किया है। मैं गोली को उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहूंगा।' बता दें कि मेकर्स ने नए गोली का चेहरा तो दिखा दिया है लेकिन अबतक इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है।

End Of Feed