होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

BALH Naya Season: शिवांगी जोशी को हर्षद संग रोमांस करता देख कुशाल टंडन ने दिया रिएक्शन, पोस्ट में निकाला दिल का गुबार

Kushal Tandon Reaction On Shivangi Joshi Upcoming Show Bade Ache Lagte Hain Naya Season: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी "बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' में हर्षद चोपड़ा संग रोमांस करेंगी। शो का प्रोमो वीडियो बीते दिन सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ, जिसपर अब कुशाल टंडन ने भी रिएक्शन दिया है।

'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' पर आया कुशाल टंडन का रिएक्शन'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' पर आया कुशाल टंडन का रिएक्शन'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' पर आया कुशाल टंडन का रिएक्शन
'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' पर आया कुशाल टंडन का रिएक्शन

Kushal Tandon Reaction On Shivangi Joshi Bade Ache Lagte Hain Naya Season: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी छोटे पर्दे पर धाकड़ वापसी के लिए तैयार हैं। शिवांगी जोशी, एकता कपूर के अपकमिंग शो 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' में नजर आएंगी। इस सीरियल में एक्ट्रेस हर्षद चोपड़ा के साथ मुख्य भूमिका अदा करती हुई दिखाई देंगी। खास बात तो यह है कि 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' का प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। प्रोमो वीडियो में हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की केमिस्ट्री देखने लायक रही। 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' का प्रोमो वीडियो देख कहा जा सकता है कि ये ऐसे कपल की कहानी है जो शादी के बाद भी प्यार की तलाश में हैं। वहीं अब शिवांगी जोशी के अपकमिंग शो का प्रोमो वीडियो देख कुशाल टंडन (Kushal Tandon) ने भी रिेक्शन दिया है।

यह भी पढ़ें: Bade Ache Lagte Hain Naya Season: पति-पत्नी होकर प्यार की तलाश में हैं भाग्यश्री-ऋषभ, प्रोमो देख बोलेंगे 'वाह!!'

कुशाल टंडन (Kushal Tandon) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' का प्रोमो वीडियो शेयर किया, साथ ही कैप्शन में अपने दिल की बातें भी कहीं। कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी को टैग करते हुए लिखा, "बहुत जबरदस्त लग रहा है और तुम बहुत क्यूट चश्मिश लग रही हो शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)। हमेशा से जादूई टीम रही एकता कपूर, तनुश्री गुप्ता और सोनी टीवी को ढेर सारी शुभकामनाएं।" बता दें कि कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी ने सीरियल 'बरसातें' में साथ काम किया था। शो में दोनों की केमिस्ट्री तारीफ के लायक थी। वहीं कुछ वक्त बाद उनकी डेटिंग की अटकलें लगनी भी शुरू हो गई थीं।

End Of Feed