Laughter Chef 2: एल्विश यादव ने अब्दु रोजिक को नेशनल TV पर कहा 'ढाबे का छोटू', छोटा भाईजान ने लगा दी वाट

Abdu Rozik Takes Revenge From Elvish Yadav For Calling Him 'Dhabe Ka Chhotu': टीवी के धमाकेदार शो 'लाफ्टर शेफ 2' में एल्विश यादव ने अब्दु रोजिक को 'ढाबे का छोटू' बताया। इस बात पर अब्दु रोजिक ने एल्विश यादव के साथ-साथ बाकियों की वाट लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

'लाफ्टर शेफ 2' में अब्दु रोजिक ने लगाई सबकी वाट

'लाफ्टर शेफ 2' में अब्दु रोजिक ने लगाई सबकी वाट

Abdu Rozik Takes Revenge From Elvish Yadav For Calling Him 'Dhabe Ka Chhotu': टीवी का धमाकेदार शो 'लाफ्टर शेफ 2' दर्शकों को खूब हंसा रहा है। शो की शुरुआत ही 1.9 टीआरपी रेटिंग के साथ हुई थी। वहीं इस सप्ताह भी 'लाफ्टर शेफ 2' की टीआरपी रेटिंग 1.6 रही। 'लाफ्टर शेफ 2' में हर एक स्टार दर्शकों का खूब मनोरंजन करता है, फिर चाहे वो कृष्णा अभिषेक हों या फिर अब्दु रोजिक। लेकिन हाल ही में 'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जहां अब्दु रोजिक (Abdu Rozik), एल्विश यादव के चक्कर में सबकी वाट लगाते दिखाई दिये। उन्होंने न केवल 'लाफ्टर शेफ 2' के मंच पर तेवर दिखाए, बल्कि सबको छोटू बनाकर रख दिया।

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav पर गिरी एक और कानूनी गाज, अब राजस्थान पुलिस ने दर्ज की यू-ट्यूबर के खिलाफ FIR

दरअसल, 'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) में एल्विश यादव ने अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) को 'ढाबे का छोटू' कह दिया था। ऐसे में अब्दु रोजिक ने अपना बदला लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब्दु रोजिक प्रोमो वीडियो में 'लाफ्टर शेफ 2' के मंच पर कहते दिखे, "ये है अब्दु और ये है अब्दु का बदला। एल्विश तुमने मुझे 'ढाबे का छोटू' कहा था। मैं ढाबे का छोटू नहीं हूं, 'दुबई का शेख' हूं।" लेकिन एल्विश यादव अपनी बात से पीछे नहीं हटे और उन्होंने कहा कि तुम ढाबे के छोटू भी लगते हो। इसपर अब्दु रोजिक ने कहा, "अब मैं यहां सबको ढाबे का छोटू बना दूंगा।" अब्दु रोजिक ने सबसे पहले कृष्णा अभिषेक को आड़े हाथों लिया और कहा कि तुम सबका खाना चुराते हो, तुमने कश्मीरा को भी चोट पहुंचाई है। तुम सबसे बड़े छोटू हो।

'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) में अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) यहीं नहीं रुके। उन्होंने सुदेश लहरी को कंगाल छोटू बनाया तो वहीं विक्की जैन को 'छोटू बीवी का गुलाम' बना दिया। राहुल वैद्य को अब्दु रोजिक ने छोटू फैन बनाया तो वहीं समर्थ जुरेल को छोटू बावर्ची बनाकर रख दिया। एल्विश यादव के पास आते ही अब्दु रोजिक ने कहा, "ये कर्म है, तुम सबसे बड़े छोटू हो।" वहीं भारती सिंह को अब्दु रोजिक कहते दिखे, "तुम छोटू नहीं तुम मोटू हो।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited