Laughter Chef 2: अब्दु रोजिक की जगह एल्विश यादव का पार्टनर बनेगा TV का ये हैंडसम हंक, नाम सुन खुशी से लगेंगे नाचने
Laughter Chef 2 Abdu Rozik To Replace By This Handsome Hunk Temporarily: टीवी के धमाकेदार शो 'लाफ्टर शेफ 2' में अब्दु रोजिक कुछ वक्त के लिये गायब रहेंगे। लेकिन उनकी जगह मेकर्स एक ऐसे स्टार को लेकर आ गए हैं, जिनका नाम सुनकर फैंस की खुशी सातवें आसमान पर होगी।

'लाफ्टर शेफ 2' में अब्दु रोजिक की जगह लेगा ये हैंडसम हंक
Laughter Chef 2 Abdu Rozik To Replace By This Handsome Hunk Temporarily: टीवी के धमाकेदार शो 'लाफ्टर शेफ 2' ने दर्शकों के दिलों को जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। 'लाफ्टर शेफ 2' कंटेस्टेंट्स कुकिंग के साथ-साथ मनोरंजन और हंसी का तड़का भी लगाते हैं। लेकिन कुछही वक्त पहले 'लाफ्टर शेफ 2' से खबर आई थी कि अब्दु रोजिक बीच में शो को अलविदा कह रहे हैं। हालांकि उनकी टीम ने साफ किया कि वह केवल रमजान की वजह से शो से दूर हो रहे हैं, क्योंकि वह इस पाक महीने को अपने परिवार संग बिताना चाहते हैं। हालांकि एक एपिसोड के लिए अब्दु रोजिक ने 'लाफ्टर शेफ 2' की शूटिंग शुरू भी कर दी है। लेकिन अब बताया जा रहा है कि अब्दु रोजिक की जगह पिछले सीजन का एक कंटेस्टेंट 'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) का हिस्सा बनेगा।
यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 के सेट पर लौटे Abdu Rozik, शो छोड़ने की खबरों का किया खंडन
'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) में अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) की जगह अस्थाई रूप से पिछले सीजन के एक कंटेस्टेंट को एल्विश यादव का पार्टनर बनाया जाएगा। वह कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्टर करण कुंद्रा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण कुंद्रा को मेकर्स अब्दु रोजिक की जगह वापिस लेकर आए हैं। वहीं एक्टर और शो से जुड़े करीबी सूत्र ने इंडिया फोरम संग बातचीत में इस बात की पुष्टि भी की है कि करण कुंद्रा अपने चार्म और अंदाज से 'लाफ्टर शेफ 2' की शोभा बढ़ाने के लिए लौट रहे हैं।
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में भी नजर आएंगे करण कुंद्रा
करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को लेकर खबर है कि वह 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का भी हिस्सा बनेंगे। हालांकि उस शो में करण कुंद्रा फिनाले में अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्विनी प्रकाश को सपोर्ट करने के लिए एंट्री करेंगे। करण कुंद्रा को इस शो में देखने के लिए भी दर्शकों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

Times Now Summit 2025: सिंगर नहीं एक्टर बनना चाहते थे मोहित चौहान, ऐसे टूटा था सपना

Times Now Summit 2025: इस सिंगर को अपना गुरु मानते हैं मोहित चौहान, इंडिया को लेकर कही ये बात

शादी करने की खबरों पर Prabhas की टीम ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'खबरें बकवास हैं...'

Times Now Summit 2025: सिंपल लाइफ जीना पसंद करती हैं सारा अली खान, हिंदू-मुस्लिम के बीच खुद को बताया भारतीय

Times Now Summit 2025: सैफ अली खान पर हुए हमले पर सारा अली खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं रोने लगी थी...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited