होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Laughter Chef 2: अब्दु रोजिक की जगह एल्विश यादव का पार्टनर बनेगा TV का ये हैंडसम हंक, नाम सुन खुशी से लगेंगे नाचने

Laughter Chef 2 Abdu Rozik To Replace By This Handsome Hunk Temporarily: टीवी के धमाकेदार शो 'लाफ्टर शेफ 2' में अब्दु रोजिक कुछ वक्त के लिये गायब रहेंगे। लेकिन उनकी जगह मेकर्स एक ऐसे स्टार को लेकर आ गए हैं, जिनका नाम सुनकर फैंस की खुशी सातवें आसमान पर होगी।

'लाफ्टर शेफ 2' में अब्दु रोजिक की जगह लेगा ये हैंडसम हंक'लाफ्टर शेफ 2' में अब्दु रोजिक की जगह लेगा ये हैंडसम हंक'लाफ्टर शेफ 2' में अब्दु रोजिक की जगह लेगा ये हैंडसम हंक
'लाफ्टर शेफ 2' में अब्दु रोजिक की जगह लेगा ये हैंडसम हंक

Laughter Chef 2 Abdu Rozik To Replace By This Handsome Hunk Temporarily: टीवी के धमाकेदार शो 'लाफ्टर शेफ 2' ने दर्शकों के दिलों को जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। 'लाफ्टर शेफ 2' कंटेस्टेंट्स कुकिंग के साथ-साथ मनोरंजन और हंसी का तड़का भी लगाते हैं। लेकिन कुछही वक्त पहले 'लाफ्टर शेफ 2' से खबर आई थी कि अब्दु रोजिक बीच में शो को अलविदा कह रहे हैं। हालांकि उनकी टीम ने साफ किया कि वह केवल रमजान की वजह से शो से दूर हो रहे हैं, क्योंकि वह इस पाक महीने को अपने परिवार संग बिताना चाहते हैं। हालांकि एक एपिसोड के लिए अब्दु रोजिक ने 'लाफ्टर शेफ 2' की शूटिंग शुरू भी कर दी है। लेकिन अब बताया जा रहा है कि अब्दु रोजिक की जगह पिछले सीजन का एक कंटेस्टेंट 'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) का हिस्सा बनेगा।

'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) में अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) की जगह अस्थाई रूप से पिछले सीजन के एक कंटेस्टेंट को एल्विश यादव का पार्टनर बनाया जाएगा। वह कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्टर करण कुंद्रा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण कुंद्रा को मेकर्स अब्दु रोजिक की जगह वापिस लेकर आए हैं। वहीं एक्टर और शो से जुड़े करीबी सूत्र ने इंडिया फोरम संग बातचीत में इस बात की पुष्टि भी की है कि करण कुंद्रा अपने चार्म और अंदाज से 'लाफ्टर शेफ 2' की शोभा बढ़ाने के लिए लौट रहे हैं।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में भी नजर आएंगे करण कुंद्रा

End Of Feed