होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Laughter Chef 2 में भिड़ गईं अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक, गुस्से में 'छोटी बहू' एक्ट्रेस ने छोड़ दी कुकिंग

Ankita Lokhande And Rubina Dilaik Fight In Laughter Chef 2: टीवी के धमाकेदार शो 'लाफ्टर शेफ 2' ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन हाल ही में खबर आ रही है कि शो में कुकिंग बैटल के दौरान रुबीना दिलैक और अंकिता लोखंडे के बीच झगड़ा हो गया।

रुबीना दिलैक और अंकिता लोखंडे के बीच हुई लड़ाईरुबीना दिलैक और अंकिता लोखंडे के बीच हुई लड़ाईरुबीना दिलैक और अंकिता लोखंडे के बीच हुई लड़ाई
रुबीना दिलैक और अंकिता लोखंडे के बीच हुई लड़ाई

Ankita Lokhande And Rubina Dilaik Fight In Laughter Chef 2: कलर्स के धमाकेदार शो 'लाफ्टर शेफ 2' ने अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'लाफ्टर शेफ 2' में टीवी के चर्चित सितारों के बीच कुकिंग बैटल देखने को मिलती है और इस दौरान वे अपने दर्शकों के लिए हंसी का तड़का लगाना भी नहीं भूलते हैं। चंद दिनों पहले ही 'लाफ्टर शेफ 2' में करण कुंद्रा ने वापसी की है, जिससे भारती सिंह सहित बाकी सितारों की खुशी अलग ही स्तर पर नजर आई। लेकिन हाल ही में 'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि शो में कुकिंग बैटल के दौरान अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और रुबीना दिलैक के बीच झगड़ा हो गया और गुस्से में छोटी बहू एक्ट्रेस ने कुकिंग तक छोड़ दी।

यह भी पढ़ें: "तुम आलिया की मम्मी का रोल..." एल्विश यादव ने अंकिता लोखंडे से घटिया सवाल पूछकर मोल ली मुसीबत

'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि भारती सिंह और शेफ हरपाल कंटेस्टेंट्स को दो टीम में बांट देंगे, जिसमें से एक होगी टीम रुबीना और दूसरी होगी टीम अंकिता। खबरों की मानें तो कुकिंग बैटल के बीच रुबीना दिलैक खाने से जुड़े कुछ इंग्रीडिएंट्स मांगने के लिए अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पास जाती हैं। लेकिन अंकिता लोखंडे उन्हें देने से साफ इंकार कर देती हैं। अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का एटीट्यूड रुबीना दिलैक को पसंद नहीं आता। स्थिति से परेशान होकर रुबीनै दिलैक कुकिंग से अपने कदम पीछे खींच लेती हैं। वहीं उनका ये तरीका देख टीममेट के साथ-साथ दर्शक बी हैरान रह जाते हैं।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज