होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Laughter Chef 2: एल्विश यादव और अब्दु रोजिक ने बनाया ऐसा लड्डू, खाते ही टूट गया भारती सिंह का दांत

Laughter Chef 2 Bharti Singh Tooth Came Out Due To Elvish Yadav Abdu Rozik Laddoo: 'लाफ्टर शेफ 2' से जुड़ा हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एल्विश यादव और अब्दु रोजिक ने ऐसा लड्डू बना दिया, जिसे खाते ही भारती सिंह का दांत टूट गया। ये वीडियो देख लोग भी हंसी नहीं रोक पाए।

'लाफ्टर शेफ 2' में भारती सिंह का टूटा दांत!'लाफ्टर शेफ 2' में भारती सिंह का टूटा दांत!'लाफ्टर शेफ 2' में भारती सिंह का टूटा दांत!
'लाफ्टर शेफ 2' में भारती सिंह का टूटा दांत!

Laughter Chef 2 Bharti Singh Tooth Came Out Due To Elvish Yadav Abdu Rozik Laddoo: कलर्स टीवी के चर्चित शो 'लाफ्टर शेफ 2' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'लाफ्टर शेफ 2' में दर्शकों को सभी स्टार्स की कुकिंग स्किल तो देखने को मिलती ही है, साथ ही जमकर मनोरंजन भी होता है। 'लाफ्टर शेफ 2' में कई मुमेंट्स ऐसे रहते हैं जिन्हें देख दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाते। ऐसा ही एक प्रोमो वीडियो शो का तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हंसा-हंसाकर पेट में दर्द कर दिया है। 'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) के इस प्रोमो वीडियो में नजर आया कि अब्दु रोजिक और एल्विश यादव का बनाया हुआ लड्डू खाना भारती सिंह के लिए बहुत भारी पड़ गया।

यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 के मंच पर साथ आए रुबिना दिलैक-विवियन डीसेना, 6 साल बाद फैंस को दिखेगी केमिस्ट्री

'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) का ये प्रोमो वीडियो कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। 'लाफ्टर शेफ 2' का अपकमिंग एपिसोड आने वाले त्यौहारों पर आधारित होगा। ऐसे में शेफ सभी स्टार्स को लड्डू बनाने का टास्क देंगे। लेकिन टास्क के चक्कर में एल्विश यादव और अब्दु रोजिक ने ऐसा लड्डू बना दिया कि उसे खाना बेहद मुश्किल रहा। वहीं भारती सिंह ने जब वो लड्डू खाने की कोशिश की तो वो उनके दांतों में फंस गया। ऐसे में कॉमेडियन ने शेफ हरपाल सिंह की मदद लेने की कोशिश की। लेकिन लड्डू को खींचने के चक्कर में भारती सिंह का दांत भी टूट गया।

End Of Feed