Laughter Chef 2: मनोरंजन का तड़का लगाने एंट्री मारेंगे Salman Khan, रॉकेट की तरह उड़ेगी TRP

Laughter Chef 2 Salman Khan To Make Special Appearance: टीवी के धमाकेदार शो 'लाफ्टर शेफ 2' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करे में कोई कसर नहीं छोड़ी है। खबर आ रही है कि 'लाफ्टर शेफ 2' में जल्द ही बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की एंट्री होने वाली है।

'लाफ्टर शेफ 2' में होगी सलमान खान की एंट्री'लाफ्टर शेफ 2' में होगी सलमान खान की एंट्री'लाफ्टर शेफ 2' में होगी सलमान खान की एंट्री
'लाफ्टर शेफ 2' में होगी सलमान खान की एंट्री

Laughter Chef 2 Salman Khan To Make Special Appearance: टीवी के धमाकेदार शो 'लाफ्टर शेफ 2' ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'लाफ्टर शेफ 2' में टीवी के चर्चित सितारों की कुकिंग स्किल तो देखने को मिलती ही है, साथ ही वे मनोरंजन का तड़का लगाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। भारती सिंह से लेकर एल्विश यादव और कृष्णा अभिषेक तक कुकिंग टेस्ट के बीच लोगों को खूब हंसाते हैं। 'लाफ्टर शेफ 2' के अपकमिंग एपिसोड में जहां करण कुंद्रा धमाकेदार एंट्री करते नजर आएंगे तो वहीं अब बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) का नाम भी 'लाफ्टर शेफ 2' के लिए सामने आ रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'लाफ्टर शेफ 2' में जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) की एंट्री होने वाली है, जो कि स्पेशल अपियरेंस के तौर पर शो में कदम रखेंगे। 'लाफ्टर शेफ 2' से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन के लिए शो का हिस्सा बन सकते हैं। शो में उनकी मौजूदगी इसकी शोभा तो बढ़ाएगी ही, साथ ही भारती सिंह, एल्विश यादव, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी और बाकी सितारों के साथ मनोरंजन का खूब तड़का भी देखने को मिलेगा। बता दें कि 'लाफ्टर शेफ 2' में मौजूद सभी सितारों के साथ सलमान खान की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। इन सितारों ने किसी न किसी प्रोजेक्ट में सलमान खान के साथ काम जरूर किया है।

End Of Feed