Laughter Chef 2: अब्दु रोजिक के बाद अब इस हसीना ने छोड़ा शो, बीच रास्ते में ही हमेशा के लिए किया किनारा
Laughter Chef 2 This Actress Quits Show: टीवी के चर्चित शो 'लाफ्टर शेफ 2' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'लाफ्टर शेफ 2' से कुछ दिनों पहले ही अब्दु रोजिक ब्रेक पर गए थे। वहीं अब एक और हसीना के शो छोड़ने की खबर सामने आ रही है।

'लाफ्टर शेफ 2' से इस हसीना ने किया किनारा
Laughter Chef 2 This Actress Quits Show: टीवी के चर्चित शो 'लाफ्टर शेफ 2' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'लाफ्टर शेफ 2' के जरिए हर सप्ताह टीवी पर हंसी-मजाक का तड़का लगाया जाता है। शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स अपनी कुकिंग की परीक्षा तो देते ही हैं, साथ ही दर्शकों को हंसाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। लेकिन 'लाफ्टर शेफ 2' से कुछ दिनों पहले ही अब्दु रोजिक ब्रेक पर चले गए थे। उन्होंने रमजान अपने परिवार के साथ मनाने का फैसला किया था, जिससे उन्हें बीच में ही शो छोड़ना पड़ा। वहीं अब अब्दु रोजिक के बाद एक और हसीना के शो छोड़ने की खबर सामने आ रही है। हालांकि वह ब्रेक पर नहीं बल्कि हमेशा के लिए ही 'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) से जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: 'उसके साथ चक्कर चल रहा है...'- Mannara Chopra को डेट कर रहे हैं Elvish Yadav! अफवाहें उड़ते ही तोड़ी चुप्पी
'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) से जिस हसीना का पत्ता कटा है, वह कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) हैं। मन्नारा चोपड़ा को अपने अगले प्रोजेक्ट्स के कारण बीच में ही 'लाफ्टर शेफ 2' को अलविदा कहना पड़ रहा है। दर्शकों की हाई डिमांड के कारण 'लाफ्टर शेफ 2' को आगे बढ़ा दिया गया है। शो में जल्द ही और भी एपिसोड जुड़ने वाले हैं। लेकिन मन्नारा चोपड़ा को शो बीच में ही छोड़ना पड़ेगा। इस बात की पुष्टि खुद एक्ट्रेस ने की है। मन्नारा चोपड़ा ने 'लाफ्टर शेफ 2' से किनारा करने के सिलसिले में कहा, "आगे बढ़ना कभी भी आसान नहीं रहा है, खासकर तब जब आपको लगे कि आप पीछे एक परिवारछोड़ रहे हैं।"
मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) ने 'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "लेकिन मेरे बाकी प्रोजेक्ट्स मेरी अटेंशन चाहते हैं और वक्त आ गया है कि मैंने जो 'लाफ्टर शेफ' में परिवार बनाया है उसे अलविदा कह दूं। जबरदस्त डिश और हंसी-मजाक के साथ ये शो कभी काम जैसा लगा नहीं। बल्कि हमेशा यहां परिवार और घर वाली फीलिंग आई। मैं हमेशा उन दोस्तों को संजोकर रखूंगी, जो मैंने 'लाफ्टर शेफ 2' के साथ बनाई हैं। खासकर सुदेश लहरी जी के साथ स्टेज शेयर करना, जो कॉमेडी लेजेंड हैं। कुकिंग की दुनिया में मुझे लाने के लिए शुक्रिया कलर्स, ये सब सिर्फ 'बिग बॉस 17' की साधारण सी चाय से शुरू हुआ था। लेकिन 'लाफ्टर शेफ 2' ने मुझे कला से प्यार करने पर मजबूर कर दिया है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

Shefali Jariwala Death News Live Updates: शेफाली जरीवाला ले रही थी ये दवाइयां, डॉक्टर्स ने किया खुलासा

गणेश चतुर्थी से पहले तृषा कृष्णन ने मंदिर में दान किया मेकैनिकल हाथी, ढोल-नगाड़ों से हुआ भव्य स्वागत

Shefali Jariwala Dies: पारस छाबड़ा ने की थी शेफाली के 'आकस्मिक निधन' की भविष्यवाणी, पॉडकास्ट में किया था आगाह

शेफाली जरीवाला की सेहत पर डॉक्टर्स ने किया बड़ा खुलासा , लंबे समय से जवान और खूबसूरत दिखने की ले रही थी दवाइयां

Lahore 1947 पर आमिर खान ने दी बड़ी अपडेट, बोलें- सनी देओल बनेंगे ऐसे एक्शन हीरो देखते रह जाएंगे लोग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited