Laughter Chef 2: करण कुंद्रा के कारण मंच पर रो पड़ीं कॉमेडियन भारती सिंह, अंकिता और कश्मीरा की आंखें भी हुईं नम
Bharti Singh Cries Due To Karan Kundrra On Laughter Chef 2: टीवी के धमाकेदार शो 'लाफ्टर शेफ 2' ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें करण कुंद्रा के आते ही भारती सिंह फूट-फूटकर रोती दिखीं।

करण कुंद्रा के 'लाफ्टर शेफ 2' में आते ही रो पड़ीं भारती सिंह
Bharti Singh Cries Due To Karan Kundrra On Laughter Chef 2: टीवी के धमाकेदार शो 'लाफ्टर शेफ 2' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में टीवी सितारे कुकिंग की परीक्षा देने के साथ-साथ लोगों का खूब मनोरंजन भी करते हैं। 'लाफ्टर शेफ 2' से अब्दु रोजिक ने कुछ वक्त के लिए छुट्टी ली है। रमजान के पाक महीने में वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते थे, ऐसे में उन्होंने शो से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया हुआ है। वहीं अब्दु रोजिक की जगह एक्टर करण कुंद्रा ने 'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) में वापसी की है। जहां बीते सप्ताह सेट से उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं तो वहीं इस सप्ताह शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस प्रोमो वीडियो में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) धमाकेदार अंदाज में 'लाफ्टर शेफ 2' में एंट्री करते दिखाई दिये।
यह भी पढ़ें: Karan Kundrra संग कोर्ट मैरिज कर घर बसाएंगी Tejasswi Prakash, शादी के पैसे बचाकर करेंगी ये काम
'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) का ये प्रोमो वीडियो देख फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है। वीडियो में भारती सिंह, करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की वापसी का ऐलान करते हुए कहती नजर आईं, "करेले का सीना चीर कर आएगा, कद्दू की छाती फाड़कर आएगा।" उनकी बात पर अंकिता लोखंडे ने एक्साइटमेंट में पूछा 'कौन?' इसपर भारती सिंह ने खुशी से जवाब दिया, "साडा भोला।" करण कुंद्रा ने ढोल-नगाड़ों के साथ 'लाफ्टर शेफ 2' में एंट्री की। वो आते ही विक्की जैन के गले लग गए। उन्हें मंच पर देख भारती सिंह की आंखों में आंसू आ गया। वहीं दूसरी ओर कश्मीरा शाह भी करण कुंद्रा को गले लगाते हुए रो पड़ीं।
'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) में एंट्री के बाद करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने भारती सिंह से समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार के स्टेशन की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्होंने मेरे टेबल की लाज रखी या नहीं? इसपर भारती सिंह ने उन्हें बताया कि लाज नहीं इन्होंने लाश रखी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने ठुकरा दी थी जॉन अब्राहम की 'The Diplomat', अभिनेता ने किया बड़ा खुलासा

Salman Khan स्टारर 'Sikandar' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ कैंसिल, निराशा हुए लाखों-करोड़ों फैन्स

क्या सच में पवन सिंह के बच्चे की मां बनने वाली थीं अक्षरा सिंह, कराना पड़ा गया था अबॉर्शन?

सिकंदर मूवी: सलमान खान क्यों नहीं कर रहे हैं ताबड़तोड़ प्रमोशन? धमकियों की वजह से सतर्क हैं भाईजान

कॉमेडी मसाला है 'पिंटू की पप्पी', गणेश आचार्य-विजय राज की एक्टिंग पसंद कर रहे हैं फैंस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited