होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Laughter Chef 2: करण कुंद्रा के कारण मंच पर रो पड़ीं कॉमेडियन भारती सिंह, अंकिता और कश्मीरा की आंखें भी हुईं नम

Bharti Singh Cries Due To Karan Kundrra On Laughter Chef 2: टीवी के धमाकेदार शो 'लाफ्टर शेफ 2' ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें करण कुंद्रा के आते ही भारती सिंह फूट-फूटकर रोती दिखीं।

करण कुंद्रा के 'लाफ्टर शेफ 2' में आते ही रो पड़ीं भारती सिंहकरण कुंद्रा के 'लाफ्टर शेफ 2' में आते ही रो पड़ीं भारती सिंहकरण कुंद्रा के 'लाफ्टर शेफ 2' में आते ही रो पड़ीं भारती सिंह
करण कुंद्रा के 'लाफ्टर शेफ 2' में आते ही रो पड़ीं भारती सिंह

Bharti Singh Cries Due To Karan Kundrra On Laughter Chef 2: टीवी के धमाकेदार शो 'लाफ्टर शेफ 2' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में टीवी सितारे कुकिंग की परीक्षा देने के साथ-साथ लोगों का खूब मनोरंजन भी करते हैं। 'लाफ्टर शेफ 2' से अब्दु रोजिक ने कुछ वक्त के लिए छुट्टी ली है। रमजान के पाक महीने में वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते थे, ऐसे में उन्होंने शो से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया हुआ है। वहीं अब्दु रोजिक की जगह एक्टर करण कुंद्रा ने 'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) में वापसी की है। जहां बीते सप्ताह सेट से उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं तो वहीं इस सप्ताह शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस प्रोमो वीडियो में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) धमाकेदार अंदाज में 'लाफ्टर शेफ 2' में एंट्री करते दिखाई दिये।

यह भी पढ़ें: Karan Kundrra संग कोर्ट मैरिज कर घर बसाएंगी Tejasswi Prakash, शादी के पैसे बचाकर करेंगी ये काम

'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) का ये प्रोमो वीडियो देख फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है। वीडियो में भारती सिंह, करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की वापसी का ऐलान करते हुए कहती नजर आईं, "करेले का सीना चीर कर आएगा, कद्दू की छाती फाड़कर आएगा।" उनकी बात पर अंकिता लोखंडे ने एक्साइटमेंट में पूछा 'कौन?' इसपर भारती सिंह ने खुशी से जवाब दिया, "साडा भोला।" करण कुंद्रा ने ढोल-नगाड़ों के साथ 'लाफ्टर शेफ 2' में एंट्री की। वो आते ही विक्की जैन के गले लग गए। उन्हें मंच पर देख भारती सिंह की आंखों में आंसू आ गया। वहीं दूसरी ओर कश्मीरा शाह भी करण कुंद्रा को गले लगाते हुए रो पड़ीं।

End Of Feed