Laughter Chef के सेट पर बढ़ी आग की लपटें, खाना बनाते हुए Rahul Vaidya के साथ हुआ हादसा

Rahul Vaidya caught by fire at Laughter Chef set: लाफ्टर शेफ के लेटेस्ट प्रोमो में राहुल वैद्य( Rahul Vaidya) खाना बना रहे हैं, जैसे ही वो छोंक के लिए कढ़ाई में कुछ डालते हैं एकदम से आग की लपटें उनके ऊपर आ जाती हैं। आइए आपको बताते हैं आज के शो में क्या होने वाला है

Rahul Vaidya caught by fire at Laughter Chef set

Rahul Vaidya caught by fire at Laughter Chef set

Rahul Vaidya caught by fire at Laughter Chef set: टीवी का मजेदार शो लाफ्टर शेफ( Laughter Chef) फैंस को जमकर एंटरटेन कर रहा है। टीवी स्टार्स एक्टिंग से अलग कुकिंग में अपना हाथ आजमा रहे हैं। टीवी शो पर खाना पकाना और मस्ती करते हुए फैंस का दिल जीत रहे हैं। शो पिछले कई महीनों से छाया हुआ है और आए दिन इस शो के सेट पर कोई न कोई मेहमान अपनी फिल्म प्रमोट करने आ जाता है। हाल ही में आए एपिसोड के नए प्रोमो में देखने को मिला की राहुल वैद्य जब खाना बनाते हैं तब एकदम से आग लग जाती है।

लाफ्टर शेफ के लेटेस्ट प्रोमो में राहुल वैद्य( Rahul Vaidya) खाना बना रहे हैं, जैसे ही वो छोंक के लिए कढ़ाई में कुछ डालते हैं एकदम से आग की लपटें उनके ऊपर आ जाती हैं। राहुल एकदम से पीछे जाते हैं और चिल्लाने लगते हैं। आग को देखकर रीम शेख, जन्नत जुबैर भी हैरान हो जाते हैं, डर के मारे अंकिता लोखण्डे भी दूर होने के लिए कहती है। ये एक छोटा सा प्रोमो है जिसमें राहुल वैद्य को आग से बचते हुए दिखाया गया है। बाकी आज रात शो में पता चलने वाला है कि आग से क्या नुकसान होता है या कैसे बचाव करते हैं।

लाफ्टर शेफ की बात करें तो शो में टीवी के जाने-माने कलाकार शामिल हैं। जिसमें है अंकिता लोखंडे( Ankita Lokhande) , विकी जैन( Vicky Jain) , रीम शेख( Reem Sheikh) , जन्नत जुबैर( Jannat Zubair) , राहुल वैद्य( Rahul Vaidya) , करण कुन्द्रा( Karan Kundra) , निया शर्मा, अर्जुन बीजलानी, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, सुदेश लहरी, जैस्मिन भसीन , भारती सिंह और हर्ष लिंबाचीया शामिल है। शो में खाने के साथ-साथ हंसी का डबल डोज मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited