Bigg Boss 17 Finale Winner LIVE Updates: बिग बॉस 17 के विनर बने मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार को मिली करारी हार
Bigg Boss 17 Finale LIVE, BB 17 Winner Name, Bigg Boss Season 17 Finalist Live Updates in Hindi: बिग बॉस 17 का फिनाले आज 28 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाला है। अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), मन्नारा चोपड़ा और अरुण श्रीकांत माशेट्टी बिग बॉस के 17 वें सीजन के टॉप 5 फाइनलिस्ट (Bigg Boss 17 Finalist) बन गए हैं। इस बीच बिग बॉस फिनाले से ठीक पहले वोटिंग ट्रेंड को लेकर भी कई अपडेट लगातार सामने आ रही हैं।
Bigg Boss 17 Finale Voting LIVE, BB 17 Winner Name, Bigg Boss Finalist Live Updates in Hindi: बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले आज 28 जनवरी 2024 को आयोजित हुआ। अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), मन्नारा चोपड़ा और अरुण श्रीकांत माशेट्टी बिग बॉस के 17 वें सीजन के टॉप 5 फाइनलिस्ट (Bigg Boss 17 Finalist) बन गए थे।
Bigg Boss 17 Winner Name । Bigg Boss 17 Finale When & Where to Watch
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के 17वें (Bigg Boss 17 Winner) सीजन के विनर मुनव्वर फारुकी बन गए हैं। उन्होंने अभिषेक कुमार को करारी मात देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। सिर्फ यही नहीं उन्हें बाकि सब कंटेस्टेंट से ज्यादा वोट्स और दर्शकों का प्यार मिला। सलमान खान ने उनके हाथ में चमचमाती ट्रॉफी थमाई, वहीं अभिषेक के भी आंसू छूठ गए थे। सभी उन्हें इस जीत की बधाई दे रहे हैं।
Bigg Boss 17 Winner: चमचमाती ट्रॉफी घर ले गए मुनव्वर फारुकी
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के 17वें सीजन के विजेता बने मुनव्वर फारुकी।Bigg Boss 17 Winner: मन्नारा चोपड़ा हुईं बाहर
बिग बॉस 17 के फिनाले से अब मन्नारा चोपड़ा आउट हो गई हैं। जिसके साथ ही अभिषेक और मुनव्वर टॉप 2 कंटेस्टेंट बन गए हैं।Bigg Boss 17 Finale: अंकिता को विनर देखना चाहते थे सलमान
बिग बॉस 17 के फिनाले से अंकिता लोखंडे बाहर हो गई हैं अब सलमान खान ने बताया कि उन्हें लग रहा था कि अंकिता ही बिग बॉस 17 की विजेता होने वाली हैं।Bigg Boss 17 Winner Live: अंकिता लोखंडे हुईं बाहर
बिग बॉस 17 के फिनाले की रेस से अंकिता लोखंडे बाहर हो गई हैं। अब मुनव्वर, अभिषेक और मन्नारा टॉप 3 कंटेस्टेंट बन गए हैं।Bigg Boss 17 Finale: मन्नारा-मुनव्वर हुए सेफ
मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी विनर की रेस में बने हुए हैं और सेफ हो गए हैं।Bigg Boss 17 Winner: कौन ले जाएगा ट्रॉफी
अभी तक जो अपडेट सामने आ रही हैं, उनमें यह दावा किया जा रहा है कि मुनव्वर फारूकी ही बिग बॉस 17 के विनर साबित होने वाले हैं।Bigg Boss 17 Finale Live: माधुरी-सलमान की मस्ती
माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी अपने रियलिटी शो डांस दीवाने को प्रमोट करने आए हैं। इस बीच माधुरी और सलमान हम आपके हैं कौन का आइकॉनिक सीन रीक्रिएट करते हैं।Bigg Boss 17 Live Updates: फिर मिलेगा वोट का मौका
अब से कुछ समय बाद बिग बॉस 17 के फिनाले की वोटिंग लाइन दोबारा खुलने वाली है। आपको जियो सिनेमा पर वोट देने चाहिए।Bigg Boss 17 Eviction Live: अरुण श्रीकांत हुए बाहर
बिग बॉस 17 के घर से अरुण श्रीकांत बाहर हो गए हैं। अजय देवगन और आर माधवन घर में जाते हैं और अरुण को बाहर ले आते हैं।Bigg Boss 17 Finale Live: अंकिता की सास संग काम करेंगे सलमान
सलमान खान ने मजाक करते हुए कहा कि मैंने कई कंटेस्टेंट के साथ काम किया है अब में अंकिता की मां के साथ काम करना चाहता हूं।Bigg Boss 17 Winner Live: अंकिता हुईं बाहर!
ताजा अपडेट में यह दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस 17 के फिनाले से अंकिता लोखंडे आउट होने वाली हैं और ट्रॉफी की लड़ाई अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी के बीच होने वाली है।Bigg Boss 17 Final Live: क्या अंकिता लोखंडे होंगी विजेता?
बिग बॉस 17 की विजेता अंकिता लोखंडे साबित हो सकती हैं। वोटिंग प्रतिशत के मामले में वह बाकी कंटेस्टेंट से आगे नजर आ रही हैं।Bigg Boss 17 Finale Live: ये कंटेस्टेंट बनेगा विनर
बिग बॉस 17 के विनर की घोषणा अब कुछ ही घंटो में होने वाली है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अंकिता और मुनव्वर में से कोई एक ही विनर साबित हो सकता है।Bigg Boss 17 Finale Live: मुनव्वर फारुकी ने काटा आयशा खान का पत्ता
दरअसल भारती ने जब मुनव्वर से पूछा की वो अपनी पार्टी में बाहर जाकर किसे इनवाइट नहीं करेंगे, तो उन्होंने आयशा खान का नाम लिया।Bigg Boss 17 Live: एलिमिनेट हुआ ये पहला कंटेस्टेंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक शो से पांचवें नंबर पर अरुण महाशेट्टी बाहर हो गए हैं। Read More for Arun MahashettyBigg Boss 17 Winner Leaked: बिग बॉस 17 का विनर बन सकता है ये कंटेस्टेंट?
खबर है की ट्विटर पर लाइव वोटिंग के ट्रेंड से अभिषेक और अंकिता लोखंडे को ज्यादा वोट्स मिल रहे हैं।Bigg Boss 17 Voting Today: रात इतने बजे फिर खुलेंगी वोटिंग लाइन्स!
बिग बॉस 17 के मेकर्स ने ये फैसला किया है की टॉप 2 कंटेस्टेंट के लिए लाइव वोटिंग रात 11:45 पर वापिस खुलेंगी।Bigg Boss 17 Winner Voting: रिजल्ट से पहले शुरू हो सकती है लाइव वोटिंग!
Get ready for live votings tonight pic.twitter.com/ykkdiecpWK
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 28, 2024
Bigg Boss 17 Finale Guest: ग्रैंड फिनाले पर फिल्म शैतान को प्रमोट करने पहुंचे अजय देवगन
Bigg Boss 17 Finale Guest: ग्रैंड फिनाले पर फिल्म शैतान को प्रमोट करने पहुंचे अजय देवगन
Bigg Boss 17 Grand Finale Update: बिग बॉस 17 के सेट पर पहुंचे सुनील शेट्टी
हाल ही में पैपराजी ने बिग बॉस 17 के सेट पर सुनील शेट्टी को स्पॉट किया, वो भी ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेंगे।Bigg Boss 17 Grand Finale Opening: बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले हुआ शुरू
भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक ने बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले की ओपनिंग की है।Bigg Boss 17 Grand Finale: कौन ले जाएगा 10 लाख रूपए का सूट केस घर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक अरुण कुमार महाशेट्टी विजेता की राशि में से 10 लाख रूपए लेकर बाहर निकल सकते हैं।Bigg Boss 17 Grand Finale: फिनाले का हिस्सा नहीं बनेंगे ये कंटेस्टेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले में औरा, अनुराग डोभाल और खानजादी नजर नहीं आएंगे।Bigg Boss 17 Voting Trends: ट्रॉफी से एक कदम दूर हैं ये दो कंटेस्टेंट
बिग बॉस 17 के वोटिंग ट्रेंड्स में अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी के बीच जंग छिड़ गई है ट्रॉफी के लिए।Bigg Boss Grand Finale Promo: घर में कॉमेडी का तड़का लगाने पहुंचे कृष्णा-भारती
Bigg Boss Grand Finale Promo: घर में कॉमेडी का तड़का लगाने पहुंचे कृष्णा-भारती
Bigg Boss 17 Voting Results: ये कंटेस्टेंट सबसे नीचे
बिग बॉस 17 के वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से मन्नारा चोपड़ा और अरुण श्रीकांत बॉटर 2 यानी सबसे नीचे नजर आ रहे हैं।Bigg Boss 17 Winner Name: ये कंटेस्टेंट बनेगा विनर
बिग बॉस 17 के लिए वोटिंग लाइन अब बंद कर दी गई हैं। इस बीच ताजा अपडेट के अनुसार अंकिता लोखंडे के बिग बॉस ट्रॉफी जीतने के चांस ज्यादा बताए जा रहे हैं।Bigg Boss 17 Finale Live: कब शुरू होगा फिनाले?
बिग बॉस 17 का फिनाले शाम 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक टेलीकास्ट होने वाला है। इसके कलर्स टीवी और जिया सिनेमा पर देख सकते हैं।Bigg Boss 17 Koun Jitega: फैंस ने बताई अपनी पसंद
बिग बॉस 17 का फिनाले कौन जीतेगा, बिग बॉस 17 फिनाले के लिए वोट कैसे करें। यह सवाल फैंस तेजी से पूछ रहे हैं। फिनाले कौन जीतेगा इसका कोई आधिकारिक जवाब अभी सामने नहीं आया है। हालांकि अलग अलग दावे किए जा रहे हैं। फिलहाल फिलाने के लिए वोटिंग लाइन बंद कर दी गई हैं, जो रात को खुल सकती हैं।Bigg Boss 17 Winner Name: अंकिता या मुनव्वर?
बिग बस 17 की ट्रॉफी (Bigg Boss 17 Winner) के लिए मुनव्वर फारूकी और अंकिता लोखंडे के बीच कड़ी जंग देखने को मिल रही हैं। इन्हीं दोनों कंटेस्टेंट में से कोई एक इस सीजन की ट्रॉफी जीतने वाला है।Bigg Boss 17 Grand Finale Live: सलमान खान इसे बनाएंगे विनर
बिग बॉस 17 के विनर के नाम को लेकर अब कई लोग अलग अलग दावे कर रहे हैं। हालांकि अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी और अंकिता लोखंडे को मन्नारा चोपड़ा और अरूण श्रीकांत से ज्यादा वोट मिल रहे हैं।BB 17 Winner Name: अंकिता की होगी जीत?
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, एक सर्वे के अनुसार अंकिता लोखंडे 17 वें सीजन की विजेता के रूप में सबसे आगे मानी जा रही हैं। अंकिता 48% वोटों के बड़े अंतर के साथ वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे बताई जा रही हैं, उनके बाद मुनव्वर फारुकी 28% वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।बिग बॉस 17 फिनाले Live: कहां और कब देखें?
बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले आज (28 जनवरी) को शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक कलर्स टीवी पर नजर आने वाला है। इसे जियो सिनेमा पर भी देखा जा सकता हैBigg Boss 17 Finale Winner LIVE: देखें ताजा वोटिंग ट्रेंड
बिग बॉस 17 के ताजा वोटिंग ट्रेंड के अनुसार मुनव्वर फारूकी वोट के मामले में अंकिता लोखंडे से आगे निकल गए हैं। यह एक बड़ा अपडेट बताया जा रहा है।Bigg Boss Season 17 Finalist Live Updates in Hindi: कौन होगा विनर?
बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले आज 28 जनवरी 2024 को होने वाला है। फिनाले से पहले अब इस सीजन के विनर को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। इस लिस्ट में अंकिता और मुनव्वर को सबसे आगे बताया जा रहा है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited