Lock Up 2: TV एक्टर Zeeshan Khan ने कंगना रनौत को सुनाई खरी-खोटी, कहा- 'उसे सीरियस मत लेना'

Lock Up 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो लॉक अप 2 को लेकर कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। इस बीच लॉक के एक्स कंटेस्टेंट जीशान खान ने कंगना के बारे में काफी भला बुला बोला है। जीशान ने लॉक अप 2 के कंटेस्टेंट की कंगना की बातें सीरियस ना लेने के लिए भी कहा है।

Zeeshan Khan on Kangana Ranaut

मुख्य बातें
  • जीशान खान ने कंगना रनौत को कहा भला बुरा।
  • लॉक अप 2 के कंटेस्टेंट को एक्ट्रेस की बात न सुनने की दी सलाह।
  • जीशान खान ने कंगना को ‘So Called Queen’ बताया है।

Lock Up 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती है। इस बीच एक्ट्रेस के रिएलिटी शो लॉक अप का दूसरा सीजन भी जल्द ही शुरू होने वाला है। लॉक अप 2 के कंटेस्टेंट को लेकर भी लगातार कई अपडेट सामने आ रहे हैं। कंगना के शो लॉक अप का पहला सीजन हिट साबित हुआ था, जिस वजह से शो के मेकर्स इसके दूसरे सीजन के साथ वापसी करने वाली हैं। इस बीच अब लॉक अप के एक्स-कंटेस्टेंट और टीवी एक्टर जीशान खान ने कंगना रनौत को काफी खरी-खोटी सुनाई हैं। कंगना रनौत के बारे में बात करते हुए जीशान ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने एक्ट्रेस को ‘So Called Queen’ भी बताया है। जिसके बाद एक बड़ा बवाल शुरू हो गया है।

‘उसे सीरियस मत लेना’

कंगना रनौत के बारे में बात करते हुए जीशान ने कहा, ‘फ्यूचक कंटेस्टेंट्स को मेरी सलाह है कि आप जो हैं, वही रहें। यह एक जेल-थीम वाला शो है। शो की हमारी So Called 'क्वीन' (कंगना रनौत) को बिल्कुल भी समझ नहीं है कि अंदर क्या होता है। उनकी राय बॉयस्ड होती है, आप सभी लोग बस खुद पर यकीन करें। मेरा विश्वास करें रानी की सलाह कभी भी न लें।’ जीशान खान के इस बयान से बवाल मच गया है, कई लोग जीशान को उनकी सच्चाई के लिए शाबाशी दे रहे हैं तो कई लोगों का मानना है कि शो के होस्ट के लिए इस तरह की बात करना सही नहीं है।

End Of Feed