Bigg Boss 17: Anjali Arora ने लगाया Munawar Faruqui पर घिनोना आरोप, कहा-अभी न जाने कितनी लड़कियों का सच.....

Anjali Arora Accuses Munawar Faruqui : कच्चा बादाम और लॉक अप सीजन 1( Lock Up Season 1) फेम अंजली अरोड़ा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट शो के दौरान बिग बॉस 17 के सदस्य मुन्नवर फारूखी पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुन्नवर बहुत लड़कियों के दिल से खेल चुका है

Anjali Arora Accuses Munawar Faruqui

Anjali Arora Accuses Munawar Faruqui

Anjali Arora Accuses Munawar Faruqui : बिग बॉस सीजन 17( Bigg Boss 17) में इन दिनों मुनव्वर फारूकी( Munawar Faruqui) की लव लाइफ सबसे ज्यादा चर्चा में है। हाल ही में घर के अंडर वाइल्ड कार्ड एंट्री से आई आयशा खान( Ayesh Khan) ने भी उनपर टू टाइमिंग का आरोप लगाया था। इसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड नाजिया के बयान भी खूब वायरल हुए। वहीं अब एक और लड़की ने मुनव्वर के खिलाफ बयान दिया। उनकी लव लाइफ को लेकर कच्चा बदाम फेम अंजली अरोड़ा( Anajali Arora) ने बयान दिया है जो खूब वायरल हो रहा है।

कच्चा बादाम और लॉक अप सीजन 1( Lock Up Season 1) फेम अंजली अरोड़ा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट शो के दौरान बिग बॉस 17 के सदस्य मुन्नवर फारूखी पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुन्नवर बहुत लड़कियों के दिल से खेल चुका है, वह जानता है कि शब्दों से कैसे खेलना है और लड़कियों से कैसे खेलना है। जब इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति ने उनसे पूछा कि आप ऐसा क्यों कह रही हैं तब अंजली ने कहा कि-"उसने न जाने कितनी लड़कियों की ज़िंदगी से........पता नहीं कितनी लड़कियों की सच्चाई आना अभी बाकी है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं मुन्नवर के फैंस का कहना है कि अंजली सिर्फ सबका ध्यान पाने के लिए ऐसा कर रही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मुनव्वर ने सबको धोखा दिया है।

बताते चले कि कंगना रनौत होस्ट शो लॉक सीजन 1 में मुन्नवर फारूखी और अंजली अरोड़ा एक साथ नजर आए थे। शो में दोनों ने काफी अच्छी बान्डिंग शेयर की थी और शो में दोनों की नजदीकियाँ भी बढ़ी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited