Lock Upp 2: कंगना रनौत के शो में आ सकते हैं ये 5 सितारे, मशहूर रैपर भी बनेगा कैदी!
Kangana ranaut reality show Lock upp 2 Contestants List!: Lock Upp 2 के निर्माताओं ने बिग बॉस 16 के तीन लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स को अपने शो लॉकअप सीजन 2 के लिए अप्रोच किया है। बताया जा रहा है कि शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा से मेकर्स ने संपर्क किया है।
lock upp 2
Lock upp 2 Contestants List!: एकता कपूर और कंगना रनौत ने रियलिटी शो लॉक अप की साल 2022 में शुरुआत की थी। ये शो हिट साबित हुआ था और जल्द ही दूसरे सीजन के साथ अब लॉक अप वापसी करने वाला है। रियलिटी शो दर्शकों के बीच काफी हिट हुआ था और अब फैंस बेसब्री से नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं। पहला सीजन को कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने जीता था। हालांकि निर्माताओं ने अभी तक आधिकारिक रूप से लॉक अप 2 की घोषणा नहीं की है लेकिन आने वाले सीजन में भाग लेने वाली हस्तियों में से कुछ के नाम इंटरनेट पर आने शुरू हो गए हैं।
बीते दिनों खबर ये आई थी कि लॉकअप के मेकर्स ने फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू को इस शो के लिए अप्रोच किया था। इस बीच एक मशहूर रैपर का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि एकता कपूर ने लॉकअप के लिए एक रैपर को अप्रोच किया है। खबर है कि रियलिटी शो 'लॉक अप सीजन 2' के लिए देश के सबसे फेमस रैपर से संपर्क किया गया है। ये कोई और नहीं एमीवे बंटाई हैं जो कि इस शो में नजर आ सकते हैं।
नवीनतम चर्चा के अनुसार निर्माताओं ने बिग बॉस 16 के तीन लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स को अपने शो लॉकअप सीजन 2 के लिए अप्रोच किया है। बताया जा रहा है कि शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा से मेकर्स ने संपर्क किया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इन तीन सितारों और निर्माताओं के बीच बातचीत चल रही है और अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो दर्शक इन तीनों को एक और बड़े रियलिटी शो में देखेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि अर्चना गौतम ने शो के लिए हरी झंडी दे दी है और उनके लॉक अप 2 में आने की संभावना है।
लॉकअप-2 की प्रीमियर डेट
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा होस्ट और एकता कपूर का शो लॉकअप-2 एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा। करण कुंद्रा सीजन 1 में जेलर थे। लॉक अप-2 के मिड मार्च से शुरू होने की संभावना है। रियलिटी शो में कंगना अपने कंटेस्टेंट्स को 72 दिनों तक जेल के अंदर बंद रखेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
Pooja Hegde को पसंद नहीं आई Ranbir Kapoor की 'एनिमल', बोलीं 'इसमें अल्फा मेल्स का...'
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited