Lock Upp 2 launch Date: Kangana Ranaut के शो की सामने आई लॉन्च डेट, जानें कबसे खुलेगी जेल

Lock Upp on air date: 'Lock Upp season 2' के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। अब तक इसके लिए कई सारे सेलिब्रिटीज को अप्रोच किया जा चुका है। एकता कपूर का कहना है कि इस बार का सीजन लंबे समय तक टेलीकास्ट किया जाएगा और यह पहले से ज्यादा वाइल्डर होगा।

lock upp 2

lock upp 2

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

kangana ranaut tv show Lock Upp on air date: कंगना रनौत अपने टीवी रिएलिटी शो 'लॉक अप' को लेकर सुर्खियों में हैं। जल्द ही दर्शकों के बीच 'Lock Upp' अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है। 'Lock Upp season 2' के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। अब तक इसके लिए कई सारे सेलिब्रिटीज को अप्रोच किया जा चुका है। एकता कपूर का लॉक अप सीजन-1 बहुत बड़ी सफलता थी और मुनव्वर फारुकी इसके विजेता घोषित हुए थे। अब एकबार फिर से लॉक अप रियलिटी शो में 17 कंटेस्टेंट्स जेल में बंद होंगे। जो ना सिर्फ यहां गेम खेलेंगे बल्कि सर्वाइवल के लिए लड़ेंगे।

कब से टेलिकास्ट होगा Lock Upp season 2

लॉक अप शो को पहले MX प्लेयर और AltBalaji पर लॉन्च किया गया था। अब खबर है कि ये टीवी पर भी टेलिकास्ट किया जाएगा। कंगना रनौत ने शो के साथ होस्ट के रूप में अपना ओटीटी डेब्यू किया था, जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स का मार्गदर्शन किया था। अब एकता कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शो को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि इस बार का सीजन लंबे समय तक टेलीकास्ट किया जाएगा और यह पहले से ज्यादा वाइल्डर होगा। इससे लोगों में कुछ उत्सुकता जगी है। सूत्रों के अनुसार, सीरियल के लॉन्च की संभावित तारीख 17 अप्रैल 2023 है। यह जी टीवी पर प्रसारित होगा, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

शो की टाइमिंग अभी तय नहीं हुई है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी। नए सीजन की शुरुआत के लिए प्रशंसक उत्साहित हैं। हाल ही में, राखी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए परोक्ष रूप से पुष्टि की है कि वह शो का हिस्सा होंगी और कहा कि वह कंगना रनौत के साथ होने वाली बातचीत का इंतजार कर रही हैं। खैर, ये देखना दिलचस्प होगा कि शो में कौन-कौन कंटेस्टेंट होगा।

Lock Upp-2 का कौन होगा जेलर

जैसा कि हम जानते हैं 'लॉक अप 1' में करण कुंद्रा जेलर रहे थे। अब खबर है कि इस बार सेकंड जेलर के तौर पर रुबीना दिलाइक नजर आ सकती हैं। हालांकि इसे लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited