Lock Upp 2 launch Date: Kangana Ranaut के शो की सामने आई लॉन्च डेट, जानें कबसे खुलेगी जेल
Lock Upp on air date: 'Lock Upp season 2' के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। अब तक इसके लिए कई सारे सेलिब्रिटीज को अप्रोच किया जा चुका है। एकता कपूर का कहना है कि इस बार का सीजन लंबे समय तक टेलीकास्ट किया जाएगा और यह पहले से ज्यादा वाइल्डर होगा।
lock upp 2
कब से टेलिकास्ट होगा Lock Upp season 2
लॉक अप शो को पहले MX प्लेयर और AltBalaji पर लॉन्च किया गया था। अब खबर है कि ये टीवी पर भी टेलिकास्ट किया जाएगा। कंगना रनौत ने शो के साथ होस्ट के रूप में अपना ओटीटी डेब्यू किया था, जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स का मार्गदर्शन किया था। अब एकता कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शो को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि इस बार का सीजन लंबे समय तक टेलीकास्ट किया जाएगा और यह पहले से ज्यादा वाइल्डर होगा। इससे लोगों में कुछ उत्सुकता जगी है। सूत्रों के अनुसार, सीरियल के लॉन्च की संभावित तारीख 17 अप्रैल 2023 है। यह जी टीवी पर प्रसारित होगा, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
शो की टाइमिंग अभी तय नहीं हुई है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी। नए सीजन की शुरुआत के लिए प्रशंसक उत्साहित हैं। हाल ही में, राखी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए परोक्ष रूप से पुष्टि की है कि वह शो का हिस्सा होंगी और कहा कि वह कंगना रनौत के साथ होने वाली बातचीत का इंतजार कर रही हैं। खैर, ये देखना दिलचस्प होगा कि शो में कौन-कौन कंटेस्टेंट होगा।
Lock Upp-2 का कौन होगा जेलर
जैसा कि हम जानते हैं 'लॉक अप 1' में करण कुंद्रा जेलर रहे थे। अब खबर है कि इस बार सेकंड जेलर के तौर पर रुबीना दिलाइक नजर आ सकती हैं। हालांकि इसे लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
विवेक ओबेरॉय की तारीफ कर Kavita Kaushik ने कसा सलमान खान पर तंज? कहा 'हमें स्वैग, दादागिरी और रोस्टिंग..'
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Winners List: दिलजीत दोसांझ के हाथ लगी बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी, 'हीरामंडी' ने भी जीता अवॉर्ड, देखें पूरी विनर लिस्ट
'अलविदा लेने का समय आ गया.....' Vikrant Massey ने दिया फैंस को बड़ा झटका, 2025 के बाद फिल्मों में दिखाई नहीं देंगे एक्टर
Bigg Boss 18: नॉमिनेशन में घरवालों ने बनाया करणवीर मेहरा को निशान, अविनाश और विवियन से अकेले भिड़ीं चाहत पांडे
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: Rajkumar Rao बने बेस्ट एक्टर तो Kareena Kapoor Khan ने बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी पर मारी बाजी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited