Maddam Sir 2 में गुलकी जोशी को इस हसीना ने किया रिप्लेस, 6 साल बाद कर रही है TV पर वापसी!

Pooja Sharma joins Maddam Sir 2: सोनी टीवी के चर्चित शो मैडम सर के दूसरे भाग को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मैडम सर के पहले सीजन में जहां गुलकी जोशी मुख्य किरदार में दिखाई दी थीं, वहीं अब खबरें हैं कि मैडम सर 2 में उनकी जगह एक ऐसी एक्ट्रेस लेने वाली है, जो टीवी पर्दे से 6 साल से गायब है। आइए आपको मैडम सर 2 और इस हसीना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हैं।

Pooja Sharma in Maddam Sir 2

Pooja Sharma in Maddam Sir 2

Pooja Sharma in Maddam Sir 2: गुलकी जोशी स्टारर सीरियल मैडम सर लोगों के बीच खूब पॉपुलर हुआ था, जिसमें अमीनाबाद पुलिस स्टेशन की चार बहादुर महिला पुलिस अधिकारी अपने स्टेशन पर आने वाली हर मुश्किल से निपटने के लिए अपनी बुद्धिमता उपयोग करती दिखाई दी थीं। जिस कारण यह शो दर्शकों के दिलों में आज भी बसता है, लेकिन कुछ समय से खबर आ रही थी कि मेकर्स इसका दूसरा भाग लाने की तैयारी में हैं। ऐसे में रिपोर्ट्स आई हैं कि मेकर्स को अपनी लीड एक्ट्रेस मिल गई है और जल्द ही मैडम सर 2 लॉन्च हो सकता है।

मैडम सर 2 (Maddam Sir 2) के मेकर्स कुछ समय से शो के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश में जुटे हुए थे, जो अब वह पूरी हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार लीड कैरेक्टर में पूजा शर्मा (Pooja Sharma) नजर आने वाली हैं। पूजा शर्मा वही एक्ट्रेस हैं जिन्होंने महाभारत सीरियल में द्रौपदी का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया था। दर्शक पूजा शर्मा को काफी समय से मिस कर रहे थे, जिस कारण वो इस खबर से काफी खुश हो गए हैं। पूजा शर्मा 6 साल से टीवी की दुनिया से गायब थीं और अब इस शो से छोटे परदे पर वापसी करने जा रही हैं।

हालांकि अभी तक मेकर्स और एक्ट्रेस की तरफ से इन खबरों पर कोई बयान सामने नहीं आया है। मैडम सर के पहले सीजन में गुलकी जोशी लीड कैरेक्टर प्ले करती दिखी थीं लेकिन उन्हें इस दफा पूजा शर्मा ने रिप्लेस कर दिया है। पूजा के वर्क की बात करें तो महाभारत, महाकाली अंत ही आरंभ जैसे शो में वो नजर आ चुकी हैं लेकिन दर्शकों ने उन्हें द्रौपदी के रोल में ही सबसे ज्यादा प्यार दिया है। वैसे आपके अनुसार मैडम सर 2 के लिए पूजा शर्मा सही च्वाइस हैं या नहीं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited