Maddam Sir 2 को शुरू होने से पहले ही लगा झटका, भाविका और युक्ति के साथ-साथ गुल्की जोशी ने भी किया किनारा

Gulki Joshi Would Not Be Party Of Maddam Sir 2: 'मैडम सर' को लेकर खबर आई कि मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। साथ ही इसमें गुल्की जोशी फिर से मैडम सर बनकर लोगों का दिल जीतेंगी। लेकिन एक्ट्रेस ने इस बात को झूठ बतायाष

'मैडम सर 2' का हिस्सा नहीं बनेंगी गुल्की जोशी

'मैडम सर 2' का हिस्सा नहीं बनेंगी गुल्की जोशी

Gulki Joshi Would Not Be Party Of Maddam Sir 2: टीवी एक्ट्रेस गुल्की जोशी ने अपने सीरियल 'मैडम सर' से लोगों का खूब दिल जीता था। उनके इस शो ने दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ उनका जमकर मनोरंजन किया। गुल्की जोशी के 'मैडम सर' (Maddam Sir) को लेकर खबर थी कि शो सीजन 2 के साथ टीवी पर वापसी करेगा। इसके साथ ही ये भी बताया गया था कि गुल्की जोशी और सोनाली नायक शो का हिस्सा बनेंगी। हालांकि गुल्की जोशी (Gulki Joshi) ने इस खबर को पूरी तरह से झूठ बताया है। गुल्की जोशी का कहना है कि वह 'मैडम सर 2' का हिस्सा नहीं बनने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: फीस बढ़ाने के चक्कर में सीरियल से अपना पत्ता साफ करवा बैठे ये सितारे, पैसों की जगह मेकर्स ने दिखाया Exit गेट

गुल्की जोशी (Gulki Joshi) ने टाइम्स नाउ संग बातचीत के दौरान 'मैडम सर 2' (Maddam Sir 2) के बारे में बात की। उनका कहना है कि ये शो पूरी तरह से 'मैडम सर' से अलग होने वाला है। इस कॉप ड्रामा में कास्ट भी बिल्कुल नई होगी। 'मैडम सर 2' का हिस्सा होने की खबर को रफा-दफा करते हुए गुल्की जोशी ने कहा, "ये पूरी तरह से गलत खबर है। मैंने अभी तक कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है। यहां तक कि मैं अभी बेरोजगार हूं और अपने आप पर काम कर रही हूं। मैं इस वक्त परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिता रही हूं। मैंने कई जगहों का सफर किया और नई-नई चीजें तलाश कीं।"

गुल्की जोशी (Gulki Joshi) ने 'मैडम सर 2' (Maddam Sir 2) के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "ये 'मैडम सर 2' नहीं होगा। ये नई स्टार कास्ट के साथ बिल्कुल अलग कॉप ड्रामा होगा।" बता दें कि 'मैडम सर' के खत्म होने के लंबे वक्त बाद भी गुल्की जोशी इसकी स्टार कास्ट से जुड़ी हुई हैं। उनका कहना है कि हमारी दोस्ती अभी भी बहुत अच्छी है। हम एक-दूसरे से मिलते हैं और हम जल्द ही साथ में काम भी करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited