Bigg Boss 13 में Mahira Sharma की थी सिद्धार्थ शुक्ला संग ऐसी बान्डिंग, बताया कैसा था एक्टर का असली स्वभाव

Mahira Sharma on Sidharth Shukla: टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने हाल ही में एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने यह भी बताया की उनका और सिद्धार्थ का रिश्ता बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में कैसा था। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए पूरी खबर।

Mahira Sharma On Sidharth Shukla

Mahira Sharma on Sidharth Shukla: सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 13 में नजर आ चुकीं माहिरा शर्मा अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही है और नए-नए प्रोजेक्ट को सोशल मीडिया पर अपडेट देती रहती हैं। हाल ही में माहिरा शर्मा ने शो के को कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया की घर और बाहर की दुनिया में सिद्धार्थ शुक्ला का असलियत में स्वभाव कैसा था। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए पूरी खबर।

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने सिद्धार्थ शुक्ला को जेंटलमैन और समझदार व्यक्ति बताया। माहिरा का कहना है कि टीवी पर वह जिस तरह से दिखते थे, असल जिंदगी में भी वह बिल्कुल सीधे-सादे, जेंटलमैन और बहुत बुद्धिमान थे। जब घर में हमारा दोस्ती का रिश्ता शुरू हुआ तो हम अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे। जैसे की कोई परिवार का सदस्य आपको सही और गलत बताता था वैसे ही सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) मुझे सब कुछ बता देते थ। इसके पीछे उनकी नियत बिल्कुल साफ थी और असल में एक अच्छे आदमी थे।

बता दें सिद्धार्थ शुक्ला का साल 2021 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। ऐसे में आज भी लोगों को उनकी कमी काफी खलती है। माहिरा शर्मा कई सालों तक पारस छाबड़ा को डेट किया। रिपोर्ट्स का मानना यह भी था की दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। हालांकि पिछले साल ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। कई ईवेंट में माहिरा और पारस एक दूजे को इग्नोर करते हुए पाए गए।

End Of Feed