India's Best Dancer Season 3: Malaika Arora को मेकर्स ने नहीं दिया भाव, TV Reality Show से किया बाहर

Malaika Arora Exits from India Best Dancer Season 3: टीवी रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के फैन्स इसकानया प्रोमो देखकर चौंक गए हैं क्योंकि इसमें मलाइका अरोड़ा कहीं नजर नहीं आ रही हैं। अचानक से आखिरी वक्त में बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा को शो से बाहर कर दिया गया है।

Indias best Dancer TV shows

TV Reality Show India Best Dancer Season 3: इंडियाज बेस्ट डांसर(india's best dancer) टीवी के चर्चित डांस रियलिटी शो में से एक है। देखते ही देखते ये शो काफी पॉपुलर बन चुका है। इसके पिछले दोनों सीजन हिट रहे हैं और अब इसीलिए मेकर्स इंडियाज बेस्ड डांसर-3 (india's best dancer-3) ला रहे हैं। शो के ऑडिशन की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी और अब नया प्रोमो जारी कर रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। लेकिन नया प्रोमो देखकर इंडियाज बेस्ट डांसर के फैन्स चौंक गए हैं क्योंकि इसमें मलाइका अरोड़ा कहीं नजर नहीं आ रही हैं। अचानक से आखिरी वक्त में मलाइका अरोड़ा को शो से बाहर कर दिया गया है।

संबंधित खबरें

जी हां, पहले इंडियाज बेस्ट डांसर के दोनों सीजन में शो को कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapoor), टेरेंस लुईस (Terence Lewis) और बॉलीवुड सेलेब्रिटी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जज करती दिखी थीं, लेकिन इस बार शो से मलाइका की छुट्टी हो गई है। शो का नया प्रोमो रिलीज हो गया है जिसमें इस बार के सीजन को जज करने वाले तीनों जजों की झलक दिखा दी गई है और इसमें मलाइका अरोड़ा की बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre)नजर आ रही हैं। जो कि कई लोगों को अजीब लग रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि मलाइका को शो से बाहर कर दिया गया। क्योंकि पहले जब मेकर्स ने इंडियाज बेस्ट डांसर के ऑडिशन की घोषणा करने के लिए प्रोमो शेयर किया था तो मलाइका इसका हिस्सा थीं लेकिन अब वो शो से गायब हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed