तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लात मार मालव राजदा इस शो को बनाएंगे हिट, जानिए शो का नाम
Malav Rajda New TV Show: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के के पुराने डायरेक्टर मालव राजदा ने नए शो से जुड़ गए हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज कल कॉमेडी में एक्सपेरिमेंट करना बहुत जरूरी है।
malav rajda
Malav Rajda New TV Show: टीवी का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर मावल राजदा ने कुछ दिनों पहले ही शो को अलविदा कहा था। मालव ने यह शो 14 साल बाद छोड़ा था। अब उनके प्रोफेशनल लाइफ पर बड़ा अपडेट आया है। मालव अब एक बार फिर नए कॉमेडी शो से जुड़ने जा रहे हैं। इसकी जानकारी खुद मालव ने दी है। उन्होंने कहा कि मैं अब अपने नए शो प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार नाम से जुड़ा हूं। यह टीवी शो दंगल-2 चैनल पर दिखाया जाएगा। इस शो में भी वे बतौर डायरेक्टर जुड़े हैं। इसमें दीया, टोनी सिंह और संदीप आनंद लीड रोल में नजर आएंगे।
ईटाइम्स से बात करते हुए मालव ने कहा- खुद को दोबारा खोजना बहुत जरूरी होता है। मैं TMKOC के साथ बहुत सालों से जुड़ा था। मैं वहां महसूस करने लगा था कि मैं कुछ भी क्रिएटिव नहीं कर पा रहा हूं। मुझे नई शुरुआत करनी थी, ताकि मैं अपनी क्रिएटिविटी पर दोबारा काम कर सकूं। इस टीवी शो के साथ मैं नई जर्नी शुरू करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। मैं अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करूंगा।
संबंधित खबरें
मालव ने आगे बात करते हए कहा- कई लोगों का कहना है कि टीवी के कॉमेडी शो का स्तर गिर रहा है, हालांकि मैं इक बात बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। कॉमेडी शो में अब अलग-अलग चीजें ट्राई करना बेहद जरूरी है। मैंने टीवी और ओटीटी पर कॉमेडी से जुड़ा अच्छा काम देखा है। गुल्लक, वागले की दुनिया और पुष्पा इम्पॉसिबल जैसे शो अच्छी कॉमेडी का उदाहरण हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
एक्स पति नागा चैतन्य की दूसरी शादी होते ही मुरझा गया Samantha Ruth Prabhu का चेहरा! वायरल तस्वीर में उदास दिखीं एक्ट्रेस
'अब शाहरुख खान की फिल्मों के गाने वैसे नहीं होते...' सिंगर अभिजीत भट्टाचार्जी ने कहा- 'हम एक दूसरे के लिए बने हैं...'
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: TRP में डगमगाते ही इस हसीना ने दिखाया शो को ठेंगा, मेकर्स को थमाया इस्तीफा
Pushpa 2: तेलंगाना सिनेमैटोग्राफी मंत्री ने उड़ाई पुष्पा 2 की खिल्ली, कहा- अल्लू अर्जुन की फिल्म देखकर बर्बाद हुए साढ़े तीन घंटे
Anupamaa: अलीशा परवीन के निकलते ही अद्रिजा रॉय ने आध्या बन किया प्रेम संग रोमांस, वायरल हुआ फर्स्ट लुक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited