तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लात मार मालव राजदा इस शो को बनाएंगे हिट, जानिए शो का नाम

Malav Rajda New TV Show: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के के पुराने डायरेक्टर मालव राजदा ने नए शो से जुड़ गए हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज कल कॉमेडी में एक्सपेरिमेंट करना बहुत जरूरी है।

malav rajda

Malav Rajda New TV Show: टीवी का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर मावल राजदा ने कुछ दिनों पहले ही शो को अलविदा कहा था। मालव ने यह शो 14 साल बाद छोड़ा था। अब उनके प्रोफेशनल लाइफ पर बड़ा अपडेट आया है। मालव अब एक बार फिर नए कॉमेडी शो से जुड़ने जा रहे हैं। इसकी जानकारी खुद मालव ने दी है। उन्होंने कहा कि मैं अब अपने नए शो प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार नाम से जुड़ा हूं। यह टीवी शो दंगल-2 चैनल पर दिखाया जाएगा। इस शो में भी वे बतौर डायरेक्टर जुड़े हैं। इसमें दीया, टोनी सिंह और संदीप आनंद लीड रोल में नजर आएंगे।

संबंधित खबरें

ईटाइम्स से बात करते हुए मालव ने कहा- खुद को दोबारा खोजना बहुत जरूरी होता है। मैं TMKOC के साथ बहुत सालों से जुड़ा था। मैं वहां महसूस करने लगा था कि मैं कुछ भी क्रिएटिव नहीं कर पा रहा हूं। मुझे नई शुरुआत करनी थी, ताकि मैं अपनी क्रिएटिविटी पर दोबारा काम कर सकूं। इस टीवी शो के साथ मैं नई जर्नी शुरू करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। मैं अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करूंगा।

संबंधित खबरें

मालव ने आगे बात करते हए कहा- कई लोगों का कहना है कि टीवी के कॉमेडी शो का स्तर गिर रहा है, हालांकि मैं इक बात बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। कॉमेडी शो में अब अलग-अलग चीजें ट्राई करना बेहद जरूरी है। मैंने टीवी और ओटीटी पर कॉमेडी से जुड़ा अच्छा काम देखा है। गुल्लक, वागले की दुनिया और पुष्पा इम्पॉसिबल जैसे शो अच्छी कॉमेडी का उदाहरण हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed