होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Manisha Rani ने Heermandi की तवायफ बन बिखेरा हुस्न का जलवा, लोगों ने कहा 'आलमजेब से अच्छी एक्टिंग'...

Manisha Rani Heeramandi Look: बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी ने हाल ही मे सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने हीरामंडी की तवायफ का लुक अपनाकर काफी सुंदर लग रही हैं, देखिए वीडियो इस रिपोर्ट में।

Manisha Rani Heeramandi LookManisha Rani Heeramandi LookManisha Rani Heeramandi Look
Manisha Rani Heeramandi Look

Manisha Rani Heeramandi Look: बिग बॉस ओटीटी 2 से घर-घर मशहूर हुई मनीषा रानी अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहती हैं। बेशक उन्होंने शो नहीं जीता बल्कि लाखों-करोड़ों लोगों के दिल भी जीते, जिसकी वजह से पॉपुलिरिटी ने आसमान छु लिया हो। हालांकि एक्ट्रेस अब कई म्यूजिक वीडियो और रीऐलिटी शोज में नजर आ रही हैं। हाल ही मे एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्टकी जिसमें उन्होंने सीरीज हीरामंडी के तवायफ वाला लुक कॉपी कर सभी के होश उड़ा दिए हैं। आखिर ये वीडियो देख लोगों का क्या रिएक्शन रहा जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

मनीषा रानी (Manisha Rani) ने संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सीरीज हीरामंडी की तवायफों का लुक अपनाया जिसमें वह चांद की तरफ खूबसूरत लग रही है। एक्ट्रेस ने गाने चौधवी शभ को कहाँ गाने में बेहतरीन इक्स्प्रेशन देकर सभी के दिल चुरा रही हैं। आउट्फिट की बात करें तो एक्ट्रेस ने एक ज्यादा एमबरोइडेरी लहंगा पहना है जो काफी जंच रहा है उनपर। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है और साथ ही फैंस के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

एक यूजर ने कमेन्ट करते हुए लिखा की मनीषा तो आलमजेब से ज्यादा अच्छी एक्टिंग की है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा उफ्फ... पहले से ही इसका इंतजार था, आखिरकार रानी की रील आ गई। इसी के साथ एक्ट्रेस ने इस साल के झलक दिखलजा 11 की ट्रॉफी अपने नाम की थी, शोएब इब्राहीम को हरा कर।

End Of Feed