होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Munawar Faruqui की शादी के सवाल से इरीटेट हुईं Mannara Chopra, पैप्स को इशारे से कराया शांत

Mannara Chopra Gets Irritate On Continuously Asking About Munawar Faruqui Marriage: 'बिग बॉस 17' विजेता मुनव्वर फारूकी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। लेकिन इस सिलसिले में बार-बार सवाल किये जाने से मन्नारा चोपड़ा इरीटेट हो गईं। एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा का इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है।

मुनव्वर फारूकी की शादी के बारे में सुन हताश हुईं मन्नारा चोपड़ामुनव्वर फारूकी की शादी के बारे में सुन हताश हुईं मन्नारा चोपड़ामुनव्वर फारूकी की शादी के बारे में सुन हताश हुईं मन्नारा चोपड़ा
मुनव्वर फारूकी की शादी के बारे में सुन हताश हुईं मन्नारा चोपड़ा

Mannara Chopra Gets Irritate On Continuously Asking About Munawar Faruqui Marriage: 'बिग बॉस 17' के जरिए सबका दिल और ट्रॉफी जीतने वाले मुनव्वर फारूकी बीते महीने मेहजबीन कोटवाला संग शादी के बंधन में बंधे। मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और मेहजबीन कोटवाला की शादी को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर थी। भारती सिंह से लेकर सुंबुल तौकीर खान तक ने मुनव्वर फारूकी को शादी की बधाइयां दीं। वहीं हाल ही में पैप्स मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) से मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला की शादी के बारे में सवाल करते नजर आए। लेकिन पैप्स के बार-बार पूछे जाने से वह हताश हो गईं और एक इशारे में ही उनका मुंह बंद करवा दिया।

यह भी पढ़ें: पत्नी मेहज़बीन के हाथों में हाथ डाल रोमांटिक डिनर पर नजर आए Munawar Faruqui, बच्चों ने भी साथ खाया पिज्जा

मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) को मुंबई में देख पैपराजियों ने उनसे सवाल-जवाब किया। हालांकि उनमें से एक ने मन्नारा चोपड़ा से कहा, "मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की शादी हुई है?" इसे सुनते ही मन्नारा चोपड़ा हताश हो गईं। उन्होंने पैपराजियों के सामने मुंह बनाना शुरू कर दिया। साथ ही इशारे से कहा कि वह इसपर चुप ही रहना चाहती हैं। हालांकि पैपराजी ने दोबारा वही सवाल किया। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "मेरी गाड़ी का तुम लोग फायदा उठा रहे हो।" बता दें कि एक्ट्रेस अपनी गाड़ी का इंतजार कर रही थीं और इसी दौरान पैपराजियों से उनकी बातचीत हुई।

End Of Feed