BB 16: बिग बॉस-16 से बाहर हुईं मान्या सिंह, क्या वाइल्ड कार्ड बनकर करेंगी वापसी?

bigg boss 16 Eviction: अब इस वीक बिग बॉस-16 से मान्या सिंह बाहर हो गई हैं। जी हां, श्रीजिता डे के बाद अब मान्या सिंह ने बिग बॉस को अलविदा कह दिया है।

manya singh

Bigg Boss 16: बिग बॉस का 16वां सीजन दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। सलमान खान का शो बिग बॉस धीमे-धीमे आगे की तरफ बढ़ रहा है। दर्शकों को हाई-वोल्टेज एक्शन सीन्स के साथ कपल का रोमांस तक देखने को मिल रहा है। घर में कंटेस्टेंट्स अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं लेकिन कम वोट के कारण हर सप्ताह एक कंटेस्टेंट शो से बाहर हो रहा है। अब इस वीक बिग बॉस-16 से मान्या सिंह बाहर हो गई हैं। जी हां, श्रीजिता डे के बाद अब मान्या सिंह ने बिग बॉस को अलविदा कह दिया है।

संबंधित खबरें

जैसा कि हम जानते हैं इस वीकेंड का वार में होस्ट बदले थे। सलमान खान को डेंगू हो गया था और इसी वजह से करण जौहर ने बिग बॉस को होस्ट किया था। इस हफ्ते मान्या ने सौंदर्या शर्मा के बारे में कई अपमानजनक कमेंट्स किए थे और घर में मौजूद सभी लोगों ने उनका मजाक उड़ाते हुए निशाने पर लिया था। इससे पहले एलिमिनेशन के लिए सुंबुल तौकीर, मान्या सिंह और शालीन भनोट को नॉमिनेट किया गया था। मान्या के बाहर निकलने पर, शालीन और सुंबुल ने राहत की सांस ली है।

संबंधित खबरें

बिग बॉस से बाहर निकलने पर क्या बोलीं मान्या सिंह

संबंधित खबरें
End Of Feed