BB 16: बिग बॉस-16 से बाहर हुईं मान्या सिंह, क्या वाइल्ड कार्ड बनकर करेंगी वापसी?
bigg boss 16 Eviction: अब इस वीक बिग बॉस-16 से मान्या सिंह बाहर हो गई हैं। जी हां, श्रीजिता डे के बाद अब मान्या सिंह ने बिग बॉस को अलविदा कह दिया है।
manya singh
जैसा कि हम जानते हैं इस वीकेंड का वार में होस्ट बदले थे। सलमान खान को डेंगू हो गया था और इसी वजह से करण जौहर ने बिग बॉस को होस्ट किया था। इस हफ्ते मान्या ने सौंदर्या शर्मा के बारे में कई अपमानजनक कमेंट्स किए थे और घर में मौजूद सभी लोगों ने उनका मजाक उड़ाते हुए निशाने पर लिया था। इससे पहले एलिमिनेशन के लिए सुंबुल तौकीर, मान्या सिंह और शालीन भनोट को नॉमिनेट किया गया था। मान्या के बाहर निकलने पर, शालीन और सुंबुल ने राहत की सांस ली है।
बिग बॉस से बाहर निकलने पर क्या बोलीं मान्या सिंह
बिग बॉस-16 छोड़ने पर मान्या सिंह ने बताया, 'बिग बॉस 16 को अलविदा कहते हुए यह एक कड़वा अहसास है। मुझे खुशी है कि मैं भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक का हिस्सा थी और मुझे दुख है कि दर्शकों को लगा कि मुझे बेदखल कर दिया जाए। बस मुझे जानना है कि मेरे निष्कासन के बावजूद, मैं उन सभी दर्शकों की आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर प्यार बरसाया और अन्य कंटेस्टेंट्स ने मेरा समर्थन किया। अगर बिग बॉस मेरे पास होगा तो मुझे अपना पक्ष दिखाने के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में इस शो में फिर से आने में खुशी होगी। कंटेस्टेंट्स को शुभकामनाएं और मैं यह जानने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता कि कौन इस गेम को जीतता है।'
मान्या सिंह के जाने के बाद करण जौहर ने कंटेस्टेंट्स के साथ गेम भी खेले। निमृत कौर अहलूवालिया ने प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम और सुंबुल तौकीर द्वारा घर का फुस्की बम बताया गया। प्रियंका का दावा है कि निमृत फुस्की है क्योंकि वह कभी भी लोगों से सीधे बात नहीं करती हैं। वहीं अर्चना ने दावा किया कि जब वो कैप्टन चुनी गईं, तो निमृत ने उनके खिलाफ सभी को भड़काया। इसी वजह से निमृत की उनसे भयानक लड़ाई हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited