Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग

Master Chef India Season 9: टीवी की दुनिया से बड़ी खबर समाने आ रही है कि 'मास्टर शेफ इंडिया' के आने वाले सीजन को बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) होस्ट करने वाली हैं। बता दें कि पिछले साल 2023 में इसका सीजन 8 खत्म हुआ था। आइए एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।

Master Chef India Season 9

Master Chef India Season 9

Master Chef India Season 9: टीवी का सबसे बड़ा कुकिंग रियलिटी शो 'मास्टर शेफ इंडिया' (Master Chef India) को लेकर रिपोर्ट सामने आ रही है कि यह अपने नए सीजन के साथ फिर एक बार टीवी पर वापसी करने वाला है। इस शो को 'सोनी लीव' पर टेलिकास्ट किया जाता है, जिसमें देश के कौने-कौने से चुन कर लाए गए शेफ यहां आकार अपना कौशल दिखाते हैं। अब जहां सभी इस 'कुकिंग रियलिटी' शो का इंतजार कर रहे हैं उस बीच हम आपको बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक इस बार शो को बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्म डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) होस्ट और जज करने वाली हैं। चलिए तो देर किस बात की आइए एक नजर इस रिपोर्ट पर डालते हैं।

टीवी के गलियारे से खबर आई है कि फिल्म डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) 'मास्टर शेफ इंडिया' (Master Chef India) के अगले सीजन को होस्ट करने वाली हैं। यहीं नहीं शो में फराह जज की भूमिका में भी नजर आएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस कुकिंग रियलिटी के नेक्स्ट सीजन के लिए 'फराह खान' ने पूरी तैयारी कर ली है। ऐसे में यह तो तय है कि शो की होस्ट और जज के तौर पर 'फराह खान' अपने स्वाद का नया तड़का लगाने से पीछे नहीं हटेंगी। वह अपने अंदाज से शो में नए चटखारे लेकर आएंगी।

इस बीच बता दें कि 'मास्टर शेफ इंडिया' के सीजन 9 को लेकर ऑडीशन शुरू हो गए हैं। आप सोनी लीव पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रैशन करवा सकते हैं। इसमें आपको अपनी एक खास रेसिपी का वीडियो बनाते हुए उसे पोर्टल पर अपलोड करना है। जो भी लोग सेलेक्ट होंगे उन्हें फिर मुंबई, दिल्ली और कोलकत्ता में ऑन-ग्राउन्ड ऑडीशन के लिए बुलाया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited